राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

सपा (Samajwadi Party) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा राणा सांगा पर दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद करणी सेना ने उनके घर के बाहर हंगामा मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई, लाठियां चलाई गईं, और भगदड़ मच गई। पथराव की घटना भी हुई, जिससे पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर घायल हो गए। पथराव से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे और मुख्य द्वार पर घेराव किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं, और डंडों के साथ तोड़फोड़ की गई। इस हिंसक हमले में पुलिस के इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Also Read -राणा सांगा का अपमान हर देशभक्त का अपमान..’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर राजा भैया का पलटवार

सुरक्षा बलों का त्वरित हस्तक्षेप

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने लाठियों का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ा एक्शन लिया। इससे पहले करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन की योजना बना रहे थे, और एत्मादपुर क्षेत्र में इकट्ठा हो गए थे। बाद में बड़ी संख्या में ये लोग सांसद के हरीपर्वत स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां उनकी पुलिस से झड़प हुई।

विवादित बयान का मुद्दा

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था, जो कि एक बड़ा विवाद बन गया। उन्होंने अपने बयान में यह कहा था कि भाजपा के लोग मुसलमानों में बाबर का डीएनए होने का दावा करते हैं, लेकिन यह बाबर हिंदुस्तान में राणा सांगा को हराने के लिए आया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो भाजपा के लोग राणा सांगा की औलाद हैं, जो गद्दार थे।सुमन के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तगड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उनके बयान को लेकर करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Also Read – यूपी ने अराजकता का तांडव देखा…’, सीएम योगी, अखिलेश ने किया पलटवार बोले- 8 साल, प्रदेश बर्बाद

सत्ता और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ा

रामजीलाल सुमन के बयान और करणी सेना के प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया। जहां एक ओर सपा सांसद के बयान ने भाजपा और उनके समर्थकों के बीच असहमति को जन्म दिया, वहीं दूसरी ओर करणी सेना का विरोध भी उनकी राजनीति और विचारधारा पर सवाल उठा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.