‘करणी सेना कोई सेना नहीं, यह भारतीय जनता पार्टी की सेना है…,’अखिलेश यादव का बड़ा बयान

आगरा (Agra) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के खिलाफ करणी सेना (Karni Sena) द्वारा किए गए प्रदर्शन ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी ला दी है। इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोला और करणी सेना पर भी सवाल उठाए है।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई हमारे सांसद रामजीलाल सुमन का अपमान करेगा, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा, “हम उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े रहेंगे।”अखिलेश यादव ने करणी सेना को फर्जी संगठन करार देते हुए कहा, “यह कोई असली सेना नहीं है, यह सब बीजेपी वाले लोग हैं। अखिलेश ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए भाजपा की रणनीति की तुलना हिटलर की ‘स्ट्रॉम ट्रूपर्स’ से की। उन्होंने कहा, “हिटलर भी एक सेना रखता था जो पुलिस और फौज की वर्दी पहनकर उसके विरोधियों को पिटवाता था। आज भाजपा भी उसी रास्ते पर चल रही है। ये जो कथित सेना दिखाई दे रही है, वह भाजपा की ट्रूपर्स है।”

Also Read – ‘प्रशासन ने हमें कुछ नहीं कहा..’, आगरा में करणी सेना का बयान वायरल, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

सरकार की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर करणी सेना को खुली छूट मिली हुई है, तो इसके लिए जिम्मेदार खुद सरकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की शह पर ऐसे संगठन विपक्षी नेताओं और दलों को निशाना बना रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.