अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ पर विवाद, करणी सेना बोली- बदलो फ़िल्म का टाइटल नहीं तो..

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में करणी सेना का बहुत बोलबाला है. जब भी इंडस्ट्री में कोई आपत्तिजनक या ऐसा कोई भी काम होता है जिसका विरोध होना चाहिए तो करणी सेना बढ़ चढ़कर आगे आती है और आवाज़ उठाती है. ऐसे में अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं जिस पर करणी सेना ने धावा बोला है. वहीँ इन दिनों करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर आपत्ति दिखाई है. करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर्स सुरजीत सिंह राठौर ने अपने बयान में कहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म महान पृथ्वीराज राज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. ऐसे में फिल्म का नाम पृथ्वीराज कैसे रखा जा सकता है. हमारी मांग है कि टाइटल को बदला जाए और सम्मान दिया जाए.


Prithviraj: Here's Why Manushi Chhillar Had A Smile On Her Face When The  Film Was Being Narrated To Her

करणी सेना ने फिल्म मेकर्स के साथ कुछ शर्तें रखीं हैं जिससे उन्हें पता चल सके कि फिल्म में क्या फिल्माया जा रहा है. उन्होंने फिल्म को रिलीज़ करने से पहले उन्हें दिखाने को कहा है. उन्होंने फिल्म को लेकर यह भी कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इसका अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहें. पद्मावत के दौरान क्या हुआ था. इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए. वहीँ आपको बता दे कि इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्रिवेदी डायरेक्ट कर रहें हैं. जबकि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आयेंगी. फिल्म में संयुक्ता का किरदार निभा रही हैं.


Also Read: Video: ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ का पहला गाना ‘मेरे संग’ रिलीज़, Siddharth और Sonia के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )