VIDEO: सस्ती मंजूलिका पर भड़के कार्तिक आर्यन, बोले- भूतनी बनने को बोला था, ठाकुर नहीं…Get out

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन लॉकडाउन में अपना समय काफी एक्टिवली बीता रहे हैं. लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन काफी एक्टिव दिख रहे हैं, इनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन नजर आती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान कार्तिक घर से ही अपनी बहन के साथ कई तरह की फनी और एंटरटेनिंग वीडियो बना रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आती है. हाल ही में कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक और वीडियो शेयर की है. वीडियो में कार्तिक सस्ती मंजूलिका से मिलवा रहे हैं. वीडियो में कार्तिक आर्यन कह रहे हैं, “ओड़िसा के गांव में लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के लिए ग्राम पंचायत ने एक औरत को लहराती हुई साड़ी पहनाकर, शॉर्ट व्हाइट मैकअप करके. छनछन करती पायल के साथ रातों को चलाना शुरू किया.”


वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कहा की, “ग्राम पंचायत का यह मूव सक्सेसफूल रहा. हमने भी यहां जुहू स्कीम के लिए तैयार की है.” तभी उनकी बहन उसके सामने बाल बिखेरे आँखों में चश्मा लगाए आ जाती हैं. इस पर कार्तिक कहते हैं, “अबे भूतनी बनने बोला था ठाकुर बनने नहीं. गेट आउट.” इस पर कार्तिक की बहन कहती हैं, “ओके बॉस.” कार्तिक आर्यन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


https://www.instagram.com/tv/CBF3AQdpR16/?utm_source=ig_embed

Kartik Aryan spreads awareness about COVID-19

Also Read: आहाना कुमरा की बिकिनी फोटोज वायरल, बोल्ड अंदाज में दिखाया हुस्न का कहर


इस वीडियो में कार्तिक ने कैप्शन भी दिया, “कोकी प्रजेन्ट सस्ती मंजूलिका.” आपको बता दें, लॉकडाउन के चलते कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है. वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने ‘कोकी पूछेगा’ यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है, इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है.


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read: Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )