कासगंज: CM योगी ने कहा- बाढ़ पीड़ितों के साथ है सरकार, फसलों के नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को कासगंज (Kasganj) जनपद पहुंचे। सीएम योगी ने जिले में हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद बाढ़ पीड़ितों से कहा कि आपदा में सरकार उनके साथ है। हर पीड़ित को सहायता दी जा रही है। फसलों के नुकसान आंकलन कराकर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा।

जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को फसलों की क्षति होने की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने बरौना गांव में भी पहले हेलीकॉप्टर से ही गंगा की धारा और कटान की स्थिति का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण के बाद उनका हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतरा। जहां डीएम हर्षिता माथुर, एसपी सौरभ दीक्षित ने उनकी अगुवानी की।

इसके बाद वे कार से बरौना गांव में पहुंचे। गांव के पश्चिमी किनारे पर बने तटबंध का उन्होंने पांच मिनट तक निरीक्षण किया। इसके बाद वह बांध के नजदीक बनाए गए पंडाल में पहुंचे। यहां उन्होंने बरौना के कटान पीड़ितों को खाद्य राहत सामग्री की किट प्रदान कीं। सीएम योगी ने डीएम से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में पूछा।

सांसदों और विधायक से की बातचीत

उन्होंने मौके पर पहुंचे सांसद और विधायकों से भी कुछ देर बातचीत की। इसके बाद वे सीधे मंच पर आए। सीएम ने कहा कि पहले चक्र में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आई। अब दूसरे दौर में उत्तराखंड में अधिक बारिश होने के कारण गंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज आदि जिलों में बाढ़ आपदा आई है।

Also Read: यूपी में सड़कों पर अब नजर नहीं आएंगे निराश्रित गोवंश, CM योगी ने जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश

सीएम योगी ने बरौना की कटान संबंधी समस्या के निदान के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि गंगा की धारा को परिवर्तित किया जाए। मानव बस्ती की ओर गंगा की धारा न जा सके। उन्होंने कहा कि कटान रोकने के लिए स्थाई समाधान का प्रस्ताव तैयार हो और नवंबर, दिसंबर माह से इस कार्य को किया जाए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न की किटें बांटी जा रही हैं। 45900 किटें ड्राई राशन की प्रदेश में बांटी जा चुकी हैं। इसके अलावा फसलों को चारा भी उपलब्ध कराया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। इसके अलावा पीएसी की फ्लड यूनिट भी अलग अलग इलाकों में तैनात की गई हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )