कासगंज: सोरोंजी में कथा वाचक को शहजाद ने साथियों संग पीटा, पानी की छीटें पड़ने पर हुआ था विवाद, भड़के लोगों ने बाजार किए बंद

उत्तर प्रदेश में कासगंज (Kasganj) जनपद के तीर्थनगरी सोरोंजी में छोटी सी बात को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कथा वाचक (Katha Vachak Beaten Up) के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए बाजार बंद कर दिया गया। कुछ दुकानों में एक समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। इसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

कथावाचक व भाई के साथ मारपीट

सूत्रों ने बताया कि मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए सात से आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ सोरोजीं कोतवाली में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। दरअसल, शुक्रवार की सुबह कथा वाचक प्रशांत महेरे बाइक से बटुकनाथ मंदिर जा रहे थे। सड़क पर एक स्थान पर पानी भरा हुआ था, जहां से बाइक निकाले जाने पर गंदे पानी के छींटे युवक शहजाद पर पड़ गए, जिससे वह भड़क गया और उसने कथा वाचक व उनके साथ जा रहे भाई के साथ मारपीट कर दी।

Also Read: शर्मनाक! अमेठी में चाचा आरिफ ने चाकू की नोक पर 5 साल की भतीजी से किया रेप, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

वहीं, जब कस्बे के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो लोग उत्तेजित हो गए। लोगों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। कथा वाचक के साथ मारपीट के साथ काफी तनाव हो गया। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए।

कथावाचक ने दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में कथा वाचक की ओर से शहदाज व उसके भाई सद्दाम, सहीम, अरमान एवं सात से आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपी फरार हैं। घटना की सूचना पर एसडीएम पंकज कुमार सिंह, सीओ अजीत चौहान एवं कोतवाली पुलिस नगर में पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Also Read: अमरोहा: अरशद ने उतार फेंका महिला के घर पर लगा ‘तिरंगा’, बोला- पाकिस्तानी झंडा लगाओ नहीं तो जान से मार दूंगा

मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक युवक पर गंदे पानी के छीटें पड़ जाने के कारण बाइक सवार के साथ मारपीट की गई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सोरोंजी कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कस्बे में शांति बनी हुई है। अब कोई तनाव की स्थिति नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )