दूसरा JNU बना भोपाल का नर्सिंग कॉलेज, कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में लगाए भारत विरोधी नारे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में जेएनयू की तरह देश विरोधी नारे लगाए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। बताया जारहा है कि कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स पर कॉलेज परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी स्टूडेंट्स में से कुछ ने फेसबुक पर भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


कॉलेज प्रबंधन ने कोलार थाने में दी शिकायत

मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने अन्य छात्रों की शिकायत पर कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने इस मामले को सायबर पुलिस को सौंप दिया है। साइबर पुलिस अब इन छात्रों के सोशल अकाउंट की छानबीन में जुट गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी छात्रों की तरफ से देशद्रोही कमेंट शेयर किए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। उधर मामले की शिकायत कोलार थाना पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने छह छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस ने दोषी स्टूडेंट्स के घर पर भी दबिश दी , लेकिन छात्र वहां नहीं मिले।


Also Read: मुरादाबाद: श्रद्धांजलि सभा में छात्र अब्बास अचानक चिल्लाने लगा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई


इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जिस जगह पर दोषी छात्र रहते हैं, उस जगह को सील कर दिया गया है। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता कॉलेज जा पहुंचे और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )