उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले के पइंसा कोतवाली के उदिहिन खुर्द में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ता का बेटा और उसका साथी घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (SP Candidate Pallavi Patel), एमएलसी मानसिंह यादव ढेरों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
डिप्टी सीएम के बेटे योगेश के खिलाफ पुलिस में तहरीर
वहीं, घटना के बाद सपा प्रत्याशी डॉ. पल्लवी पटेल के साथ सपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पइंसा कोतवाली के उदिहिन खुर्द निवासी सपा कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह का बेटा रोहित सिंह अपने साथी जय प्रताप सिंह और राकेश सिंह के साथ गांव के ही चौराहे पर खड़ा था।
कहा जा रहा है कि चौराहे से जैसे ही योगेश मौर्य का काफिला गुजरा तो सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। आरोप है कि मौके पर मौजूद बीजेपी समर्थक नीरज मोदनवाल ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर बात बढ़ गई और देखते ही देखते सपा-भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
चुनाव प्रचार को लेकर सपा भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्य को दी खुली चेतावनी। @yadavakhilesh pic.twitter.com/iENS7SaWgn
— दैनिक अमन संवाद समाचार पत्र ब्यूरो कौशांबी (@Nandlal61956742) February 25, 2022
इस मारपीट में रोहित के सिर और राकेश के हात में गंभीर चोटें आई हैं। इसी बीच शोर-शराबा सुनकर लोग एकत्र होने लगे, जिसे देखते हुए हमलावर चले गए। इस मामले में इंस्पेक्टर रमेश चंद्र का कहना है कि राजेश्वर सिंह ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रहा है। दूसरे पक्ष से किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। वहीं, सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना है। मामले की जांच कराई जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )