बिग बॉस 14 में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे दर्शक भी उतावले रहते हैं। इस के चलते इसी सोमवार को दो कंटेस्टेट्स इविक्ट हो गए। सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने ऐलान किया कि अधर में लटके सूटकेस के साथ निशांत, रुबीना, कविता और जैस्मिन की किस्मत भी लटकी हुई है। जिसके चलते निशांत को ग्रीन जोन के हाउसमेट्स ने बाहर निकाला जबकि कविता ऑडिएंस के वोटों से बाहर हुईं।
बिग बॉस ने किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, बॉस ने ग्रीन जोन के सदस्यों से कहा कि वे बताएं कि रेड जोन के कौन से ऐसे सदस्य हैं जो कम दिलचस्प हैं। वे सदस्य जिनका नाम सबसे ज्यादा बार आएगे वो बहरल हो जाएंगे। अगर दर्शकों का फैसला और ग्रीन जोन के सदस्यों का फैसला मेल खाता है तो एक ही कंटेस्टेंट को शो छोड़ना पड़ेगा। अगर ऐसा होता है कि मेल नहीं खाता तो घर से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे।
Also read: Bigg Boss 14: वीकेंड के वार में पहुंची शहनाज़ गिल, शो के बीच सलमान को कहा- I Love You
ऐसे हुआ इविक्शन
पवित्रा, राहुल, निक्की, अभिनव, जान, शार्दुल, एजाज ने निशांत सिंह का नाम लिया। वहीं नैना ने कविता कौशिक का नाम लिया। ग्रीन जोन के 7 सदस्यों ने निशांत का नाम लिया, इसलिए बिग बॉस ने उसी वक्त निशांत को घर से बेघर कर दिया। निशांत के जाने के बाद जान रोने लगे। ऐसे में जैस्मिन ने उन्हें समझाया कि निशांत को लेकर बुरा न महसूस करें।
बिग बॉस ने एजाज को सूटकेस खोलने के लिए कहा। दर्शकों ने फैसला किया कि शो से कविता कौशिक बाहर होंगी। दर्शकों के सबसे कम वोट्स कविता को मिले थे। घरवालों और दर्शकों का फैसला मेल ना खाने पर कविता को भी घर से बाहर होना पड़ा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )