KBC: अमिताभ बच्चन ने फ्रीज में खुद को किया लॉक, बोले- ‘मैं चिल्लाया, फिर बाद में हुआ ऐसा

 Entertainment Desk: रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर हर बार दर्शकों को कुछ नया सुनने को मिलता है, और इस बार अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प घटना शेयर की। बिग बी ने केबीसी के 16वें सीजन में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक बार खुद को फ्रीज में बंद कर लिया था।

बिग बी ने मजाकिया अंदाज में बताया

अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब वह छोटे थे, तो उनके घर में किसी तरह की आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं हुआ करती थी। उनका परिवार इलाहाबाद (प्रयागराज) में रहता था, जहां न तो ए.सी था और न ही फ्रीज। बिग बी ने मजाकिया अंदाज में बताया, “हमारे पास एक साधारण पंखा था, और हम बर्फ का टुकड़ा पंखे के पास रखते थे ताकि ठंडी हवा महसूस हो सके।”

Also Read – अक्षय कुमार की ‘Sky Force’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी

फ्रीज में खुद को बंद कर लिया था

अमिताभ ने आगे बताया कि जब उनके घर में पहली बार एक बड़ा फ्रीज आया, तो वह इतने खुश थे कि एक दिन उन्होंने बिना किसी को बताये खुद को फ्रीज के अंदर बंद कर लिया। बिग बी ने कहा, “फ्रीज में घुसने के बाद दरवाजा बंद हो गया और बाहर से उसे खोला नहीं जा सकता था। मैंने चिल्लाया, और बाद में मुझे काफी पिटाई भी मिली।इस मजेदार किस्से को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने दिखाया कि बचपन की छोटी-छोटी घटनाएं कैसे जीवनभर याद रहती हैं।केबीसी के इस एपिसोड में अन्य प्रसिद्ध डिजिटल क्रिएटर्स जैसे तन्मय भट, कामिया जानी, भुवन बाम और समय रैना भी शामिल हुए थे, जिन्होंने बिग बी से कुछ और दिलचस्प सवाल किए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.