केरल (Kerala) में कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी जॉर्ज (PC George) को पुलिस ने उनके घर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। कांग्रेस नेता पीसी जॉर्ज का आरोप है कि केरल में मुस्लिमों द्वारा चलाए जा रहे रेस्टोरेंट्स (Muslim Restaurants) में हिंदुओं को नपुंसक बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका मकसद मुसलमानों का राज स्थापित कर देश पर कब्जा करना है।
हिंदुओं से मुस्लिम रेस्टोरेंट में न जाने की अपील
पीसी जॉर्ज केरल में कांग्रेस की अगुवाई यूडीएफ सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक एवं पूर्व विधायक रहे हैं। वे शुक्रवार को अनंतपुरी में आयोजित हुए हिंदू महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में पीसी जॉर्ज ने भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि मुस्लिम रेस्तरां में हिंदुओं को नपुंसक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने गैर मुस्लिमों से मुस्लिम रेस्तरां में न जाने की अपील करते हुए कहा था, वहां पुरुषों को नपुंसक और महिलाओं को बांझ बनाने वाली चाय परोसी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि वे देश पर कब्जा कर सकें।
खाने पर थूकते मुसलमानों का वीडियो देश ने देखा
यही नहीं, कांग्रेस नेता पीसी जॉर्ज ने आरोप लगाया कि मुसलमानों में गैर-मुस्लिमों के प्रति हद दर्जे तक नफरत भरी हुई है। वे अपनी इस नफरत का इजहार जब-तब करते रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में भोजन और फलों पर थूककर गैर-मुसलमानों को देने की बहुत सारी वीडियोज देश की जनता ने देखे हैं। इससे पता चलता है कि वे किस हद तक गैर-मुसलमानों से नफरत करते हैं।
पीसी जॉर्ज के बयान से गर्मायी सियासत
पीसी जॉर्ज के बयान के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। उनके बयान की जमकर निंदा हो रही है। कांग्रेस ने राज्य सरकार से जॉर्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि जॉर्ज ने यह बयान साम्प्रदायिक भावना भड़काने और समाज में विभाजन पैदा करने के मकसद से दिया है।
वहीं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है। लीग ने केरल के डीजीपी को पत्र देकर जॉर्ज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )