केरल: RSS नेता की हत्या मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, दमकल कर्मी जिशाद गिरफ्तार, 2008 से था PFI का एक्टिव वर्कर

केरल (Kerala) के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता एस. के. श्रीनिवासन (S.K. Sreenivasan) की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को एक दमकल एवं बचाव सेवा अधिकारी बी जिशाद (B Jishad) को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने कहा कि सरकारी अधिकारी नवंबर में आरएसएस कार्यकर्ता संजीत की हत्या में भी शामिल था। गिरफ्तार बी जिशाद 2008 से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय कार्यकर्ता था। वह 2017 में आग और बचाव सेवा में शामिल हुआ, लेकिन उसने कट्टरपंथी संगठन के साथ अपना जुड़ाव जारी रखा। अब इस राजनीतिक हत्याकांड में एक सेवारत सरकारी अधिकारी की गिरफ्तारी से राज्य में हड़कंप मच गया है।

अफसरों ने कहा कि जब वे हत्या से संबंधित साजिश की जांच कर रहे थे तो उन्हें जिशाद की भूमिका का पता चला। जिशाद ने संभावित टारगेट की सूची तैयार करने में पीएफआई की मदद की थी और उसने हत्या के दिन श्रीनिवासन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। नवंबर में एस संजीत की हत्या में उसने आरएसएस नेता के यात्रा मार्ग की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Also Read: फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर धर्मांतरण कराकर निकाह

पलक्कड़ के एसपी आर विश्वनाथ ने कहा कि एसआईटी अन्य मामलों में उसकी संभावित संलिप्तता की भी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता एस. के. श्रीनिवासन की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दमकल विभाग ने जिशाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया है।

Also Read: फिरोजाबाद: हिंदू छात्रा को किडनैप कर धर्मांतरण, फिर निकाह करने वाले 3 बच्चों के अब्बू आरिफ को भेजा गया जेल

बता दें कि पलक्कड़ जिले में अप्रैल के महीने में 2 राजनीतिक हत्याएं हुईं थीं। एक पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑप इंडिया के एक नेता एम सुबैर की 15 अप्रैल को आरएसएस कार्यकर्ताओं की कथित टीम ने हत्या कर दी थी। वहीं, इसके अगले ही दिन आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। कहा जा रहा है कि पीएफआई/एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा जवाबी हमला था। श्रीनिवासन की उनकी दुकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )