केरल (Kerala) के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता एस. के. श्रीनिवासन (S.K. Sreenivasan) की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को एक दमकल एवं बचाव सेवा अधिकारी बी जिशाद (B Jishad) को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने कहा कि सरकारी अधिकारी नवंबर में आरएसएस कार्यकर्ता संजीत की हत्या में भी शामिल था। गिरफ्तार बी जिशाद 2008 से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सक्रिय कार्यकर्ता था। वह 2017 में आग और बचाव सेवा में शामिल हुआ, लेकिन उसने कट्टरपंथी संगठन के साथ अपना जुड़ाव जारी रखा। अब इस राजनीतिक हत्याकांड में एक सेवारत सरकारी अधिकारी की गिरफ्तारी से राज्य में हड़कंप मच गया है।
अफसरों ने कहा कि जब वे हत्या से संबंधित साजिश की जांच कर रहे थे तो उन्हें जिशाद की भूमिका का पता चला। जिशाद ने संभावित टारगेट की सूची तैयार करने में पीएफआई की मदद की थी और उसने हत्या के दिन श्रीनिवासन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। नवंबर में एस संजीत की हत्या में उसने आरएसएस नेता के यात्रा मार्ग की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पलक्कड़ के एसपी आर विश्वनाथ ने कहा कि एसआईटी अन्य मामलों में उसकी संभावित संलिप्तता की भी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता एस. के. श्रीनिवासन की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दमकल विभाग ने जिशाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया है।
The Kerala police yesterday arrested a fire force staff named B.Jishad in connection with the murder of RSS leader Srinivasan. The police said that he was an active member of PFI. All those arrested in connection with Srinivasan's murder are workers of #PFI & #SDPI. #Kerala pic.twitter.com/zyxtlIlA06
— Harish (ഹരീഷ്) (@chnharish) May 11, 2022
बता दें कि पलक्कड़ जिले में अप्रैल के महीने में 2 राजनीतिक हत्याएं हुईं थीं। एक पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑप इंडिया के एक नेता एम सुबैर की 15 अप्रैल को आरएसएस कार्यकर्ताओं की कथित टीम ने हत्या कर दी थी। वहीं, इसके अगले ही दिन आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। कहा जा रहा है कि पीएफआई/एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा जवाबी हमला था। श्रीनिवासन की उनकी दुकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )