उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है.वहीं सपा चीफ के बयान पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने निशाना साधते हुए इसे चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान बताया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं, वहीं उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है, अखिलेश यादव को अपने बयान के लिए माफ़ी माननी चाहिए.
क्या कहा था अखिलेश यादव ने ?
अयोध्या से आए साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूं. मैं बीजेपी के टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम भाजपा का टीका नहीं ले सकते.
उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है. अखिलेश ने कहा, “भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है. मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं.” उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है. सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )