Home Government उद्धव ठाकरे की चुनौती पर केशव बोले- UP में मुंबई से भी...

उद्धव ठाकरे की चुनौती पर केशव बोले- UP में मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी बनाएंगे

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने खड़े हो जा रहे हैं. ताजा मामला फिल्म सिटी (Film City) को लेकर है. उद्धव ठाकरे ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो वह फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं. वही इस पर आप यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि यूपी में मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी बनाएंगे. डिप्टी सीएम रविवार को सूचना परिसर भवन के छठवें तल पर स्थित फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष का उद्घाटन करने आए थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


मौर्य ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित फिल्म सिटी बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वर्तमान सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से कार्य कर रही है. फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है.


उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा.


उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित कामों के लिए आकर्षित करने और हर प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा. प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल होने के कारण शूटिंग में निर्माता निर्देशकों को आसानी होगी. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल, निदेशक सूचना शिशिर, विनोद कुमार पांडेय, हेमंत कुमार सिंह आदि थे.


Also Read: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, अयोध्या में अनूठे दीपोत्सव की तैयारी कर रही योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange