डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र से जुड़ेगा स्टेट हाईवे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav prasad maurya) ने प्रदेश में सड़क निर्माण को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों का एक नया जाल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों को एक-एक नए स्टेट हाईवे से जोड़ा जाएगा।


2000 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ जाने से पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav prasad maurya) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सड़क निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों को एक-एक नए स्टेट हाईवे से जोड़ा जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि इन 80 स्टेट हाईवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।


Also Read: BJP सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने राज्यसभा में उठाया ‘मिलावटखोरी का मुद्दा’, बोले- बनाया जाए सख्त क़ानून

यही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी नदियों, नालों और नहरों पर छोटे पुल बनाने का प्रस्ताव है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में नई विकास योजनाओं को लाया जा रहा है, जिससे उत्तम प्रदेश की ओर हम बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर आरओबी बनाने का सरकार प्रस्ताव ला रही है, सड़कों का निर्माण गुणवत्ता युक्त और नई तकनीक के माध्यम से कराया जा रहा है।


Also Read: Budget 2019: 2022 तक सबको घर, रसोई गैस, 2024 तक पानी, नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड, नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति, छोटे दुकानदारों को पेंशन, यहां पढ़े पूरा बजट

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट हाईवे के किनारे कई स्थानों पर पिछली सरकारों ने सर्विस रोडों का निर्माण नहीं कराया था, जिसके चलते राहगीरों को मुख्य मार्ग से जोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब ऐसी सभी सड़कों को लिंक मार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे लोग अपने घरों से सीधे मुख्य मार्ग तक पहुंच सकें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )