सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि के प्रकरण को लेकर 10 जनवरी से सुनवाई शुरू होने जा रही है। रामभक्त बेसब्री से 10 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि रामलला के मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामलला की जन्मभूमि पर अब बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखने दी जाएगी।
अगर जरूरी हुआ तो लाया जाएगा अध्यादेश
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के समर्थन में है, 10 जनवरी से कोर्ट में मंदिर की सुनवाई है। उन्होंने कहा कि अदालत से फैसला मंदिर हक में आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी प्रक्रिया के बाद अगर जरूरी हुआ तो अध्यादेश लाया जाएगा।
जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनें, भाजपा इसका खुला समर्थन करती है। रामलला की जन्मभूमि पर अब बाबर के नाम पर एक भी ईंट न तो रखी जाएगी और न ही रखने दी जाएगी। कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, हर कार्यकर्ता उसका समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अध्यादेश की प्रक्रिया तब होगी, जब सर्वोच्च अदालत की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है, अखिलेश यादव अगर निर्दोष हैं तो घबरा क्यों रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि गन्ना भुगतान के लिए सोमवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक है, यदि मिल गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है तो बैठक में विचार कर कड़े कदम उठाए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )