शाहीन बाग की तरह टांय-टांय फिस्स हो जाएगा किसान आंदोलन: केशव मौर्य

अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है, जिसकी शुरूआत आज शिक्षक दिवस के दिन हो गई है. रविवार को 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन (Prabudh Sammelan) किया गया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कानपुर (Kanpur) से प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरूआत की. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि यह लोग किसान नहीं है, किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. मौर्य ने कहा कि जैसे शाहीनबाग की तरह किसान आंदोलन भी टांय-टांय फिस्स हो जाएगा. आने वाले चुनाव में जनता बता देगी कि वो किसके साथ है.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान बीजेपी के साथ हैं. एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और लोकदल जैसे राजनीतिक पार्टियों ने किसान का रूप धारण करके यह बताने की कोशिश की है कि हम ही किसान हैं. मैं राजनीतिक दलों से यही कहूंगा कि यदि उनके अंदर हिम्मत है तो 2022 का विधानसभा चुनाव आने वाला है. सभी दल जनता की अदालत में आएं. हम लोग सभी दलों को 2019 का चुनाव हरा चुके हैं. 2022 के चुनाव में भी यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.


बैंक खाते के जरिये सीधे किसानों को दिया पैसा

डिप्टी सीएम ने भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में 1 रुपये निकलता था तो 15 पैसे लोगों के पास पहुंचते थे और 85 पैसे दलाल खा जाते थे. उन्होंने कहा कि हमने इस भ्रष्टाचार को रोका है. हमने 42 करोड़ लोगों के खाते खोले और देश का छोटा किसान हो या बड़ा हमने 1.5 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में डाले हैं. उन्होंने कहा कि बैंक खाता खोलने का यह फायदा हुआ है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता.


मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष

केशव मौर्य ने कहा कि 2022 में चुनाव होने वाले हैं। विपक्षी पार्टियां मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहीं हैं. विपक्षी दल झूठ बोलने की ऑटोमेटिम मशीन हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में हम 2017 की विजय को दोहराने जा रहे है और 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को कहा कि 2022 मेरे आइए जनता की अदालत में आप जाति की नाव में सवार हैं और हम विकास की नाव पर सवार हैं.


अखिलेश पर कसा तंज


मौर्य ने कहा कि हम लोगों ने लगभग 200 करोड़ के लागत की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसके साथ ही लगभग 300 करोड़ की लागत की ब्रिज, ओवर ब्रिज, पुलिया, रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज की घोषणा भी की गई है. विकास का कार्य इसी तरह से निरंतर चलता रहेगा। डेंगू एक समस्या है, इससे निपटने के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय टीम गठित की है. इस पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने विधायक बचा लें, 47 थे उनमें से कितने चले गए हैं। बीजेपी का कोई भी उनके पास नहीं गया है.


200 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास

डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रविवार को करीब 200 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए कानपुर पहुंचे थे. केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर की किदवई नगर और कल्यानपुर विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन किया. इसमें समाज के बुद्ध जीवियों के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में सांसद सत्यदेव पचौरी, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्या पटेल, महापौर प्रमिला पांडेय, बालचंद्र मिश्र समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Also Read: जिस प्रदेश की पहचान कास्ट पोलिटिक्स, क्राइम और करप्शन बन गई थी, आज वही यूपी विकास और कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है: सुनील बंसल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )