मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड की मांग, बलिया में BJP विधायक केतकी सिंह बोलीं- न जाने क्या चीज थूक-थुका कर हमें दे दी जाए

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बीजेपी विधायक केतकी सिंह (BJP MLA Ketakee Singh) ने एक विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। केतकी सिंह ने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों में दिक्कत होती है, ऐसे में संभव है कि उन्हें हिंदू मरीजों के साथ इलाज करवाने में भी परेशानी हो। इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुसलमानों के लिए अलग से एक वार्ड बनवाना चाहिए ताकि वे दूसरी विंग में जाकर इलाज करा सकें।

मुसलमानों के लिए अलग वार्ड होने से हम सुरक्षित रहेंगे

विधायक ने अपने बयान में कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड होगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। न जाने किस पर क्या चीज थूक-थुका के हम लोगों को दे दी जाए, उससे बचने के लिए ये जरूरी है।

सपा ने किया तीखा प्रहार

विधायक के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने कहा कि केतकी सिंह का बयान भारतीय जनता पार्टी की पीडीए के खिलाफ सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘ये कोई पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेताओं ने पीडीए के खिलाफ बयानबाजी की हो। भाजपा के विधायक योगेश वर्मा के साथ क्या व्यवहार हुआ, वो किसी से छुपा नहीं है। अब मुस्लिमों को लेकर दिया गया केतकी सिंह का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। समाजवादी पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का पलटवार

इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है। मौलाना ने कहा कि इस देश में कुछ लोगों को नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। केतकी सिंह का ये बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता का प्रतीक है।

Also Read: ‘सफेद टोपी वालों को रंगों से दिक्कत है तो तिरपाल का हिजाब पहनें…’, होली पर यूपी के मंत्री ने दे डाली अजीबोगरीब सलाह

उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों में हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा किया जाएगा, तो फिर स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी ऐसा ही करना पड़ेगा, जिससे हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और यहां इस तरह का भेदभाव फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्या है मामला?

दरअसल, बलिया में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। पत्रकारों ने केतकी सिंह से पूछा कि क्या वहां मुसलमानों के लिए अलग वार्ड होगा? इस पर केतकी सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करेंगी कि मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड बनवाया जाए ताकि उनके इलाज में कोई समस्या न हो और हिंदू भी सुरक्षित महसूस करें। विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं