उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बीजेपी विधायक केतकी सिंह (BJP MLA Ketakee Singh) ने एक विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। केतकी सिंह ने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों में दिक्कत होती है, ऐसे में संभव है कि उन्हें हिंदू मरीजों के साथ इलाज करवाने में भी परेशानी हो। इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुसलमानों के लिए अलग से एक वार्ड बनवाना चाहिए ताकि वे दूसरी विंग में जाकर इलाज करा सकें।
मुसलमानों के लिए अलग वार्ड होने से हम सुरक्षित रहेंगे
विधायक ने अपने बयान में कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड होगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। न जाने किस पर क्या चीज थूक-थुका के हम लोगों को दे दी जाए, उससे बचने के लिए ये जरूरी है।
#Watch । बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कर डाली मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड की मांग….@KetakeesinghMLA । @CMOfficeUP । @brajeshpathakup । @yadavakhilesh । @juhiesingh । @aradhanam7000 । #KetakeeSingh pic.twitter.com/JQy2GRXj0M
— Breaking Tube News (@breakingtube1) March 11, 2025
सपा ने किया तीखा प्रहार
विधायक के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने कहा कि केतकी सिंह का बयान भारतीय जनता पार्टी की पीडीए के खिलाफ सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘ये कोई पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेताओं ने पीडीए के खिलाफ बयानबाजी की हो। भाजपा के विधायक योगेश वर्मा के साथ क्या व्यवहार हुआ, वो किसी से छुपा नहीं है। अब मुस्लिमों को लेकर दिया गया केतकी सिंह का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। समाजवादी पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है।
#Watch । सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग पर किया पलटवार, कहा- भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है केतकी सिंह का बयान…@chaandsamajwadi । @KetakeesinghMLA । @CMOfficeUP । @yadavakhilesh । @juhiesingh । @samajwadiparty । #KetakeeSingh pic.twitter.com/WK9MsRgKW3
— Breaking Tube News (@breakingtube1) March 11, 2025
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का पलटवार
इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है। मौलाना ने कहा कि इस देश में कुछ लोगों को नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। केतकी सिंह का ये बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों में हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा किया जाएगा, तो फिर स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी ऐसा ही करना पड़ेगा, जिससे हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और यहां इस तरह का भेदभाव फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या है मामला?
दरअसल, बलिया में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। पत्रकारों ने केतकी सिंह से पूछा कि क्या वहां मुसलमानों के लिए अलग वार्ड होगा? इस पर केतकी सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करेंगी कि मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड बनवाया जाए ताकि उनके इलाज में कोई समस्या न हो और हिंदू भी सुरक्षित महसूस करें। विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं