भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने सरेंडर (Surrender) कर दिया है. पंजाब के अजनाला कांड (Ajnala Incident) के बाद से वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का चीफ अमृतपाल सिंह फरार था. अमृतपाल सिंह खालिस्तान (Khalistan) समर्थक है. अमृतपाल सिंह ने मोगा (Moga) के रोड़ा (Roda) गांव में आत्मसमर्पण किया. अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, तभी से अटकलें चल रही थीं कि अमृतपाल सिंह जल्द गिरफ्तार हो सकता है.
बता दें कि अमृतपाल सिंह 36 दिन से फरार था. शांति भंग और हिंसा भड़काने जैसे कई आरोप अमृतपाल सिंह पर हैं. फिलहाल सरेंडर के बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि सरेंडर से पहले अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे में प्रवचन भी दिया.
गुरुद्वारे में टेका माथा, फिर दी गिरफ्तारी
सरेंडर के पहले उसने मोगा गुरुद्वारे में माथा टेका था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बड़ी जानकारी दी है. मोगा गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल रात को यहां आया था. खुद कह रहा था कि गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दूंगा. उसने ठीक 7 बजे गिरफ्तारी दी है. ग्रंथी ने दावा किया कि किसी के दबाव में गिरफ्तारी नहीं दी है.
बार-बार बदल रहा था लोकेशन
18 मार्च को पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. कई बार तो करीब भी पहुंच गई, लेकिन हर बार अमृतपाल पुलिस को गच्चा देकर भाग जा रहा था. पुलिस के अभियान के बाद पहली बार अमृतपाल को एक मर्सिडीज कार में भागते देखा गया था. बाद में वह और उसके समर्थक चार मोटरसाइकिलों पर होकर भागे. अमृतपाल के काफिले को एक पुलिस चेकप्वाइंट पर रोका गया, लेकिन वह भाग निकला.
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उसके गुट वारिस पंजाब दे के मेंबर्स के खिलाफ एक्शन 18 मार्च से शुरू हुआ था. अमृतपाल सिंह हालांकि कई बार पुलिस के शिकंजे में फंसने से बच गया. जालंधर जिले में एक बार 18 मार्च को गाड़ियों को बदलकर और फिर होशियारपुर में 28 मार्च को जब वह अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ पंजाब लौटा था. इसके अलावा उसके दिल्ली और उत्तराखंड में होने की सूचना भी मिली थी. लेकिन आखिरकार अमृतपाल सरेंडर करने को मजबूर हो गया.
Also Read: अतीक अहमद की कब्जाई 1-1 इंच जमीन असली मालिकों को वापस लौटाएगी योगी सरकार, आयोग बनाने की तैयारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































