Kharmas 2023: इस तारीख से लग रहा खरमास, इन 5 कार्यों से मिलेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा

Kharmas 2023: सनातन धर्म में खरमास का माह शुभ कार्य के लिए अशुभ माना जाता है. इस माह में सनातन धर्म को मानने वाले लोग किसी भी प्रकार के कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य खरमास के माह में करना वर्जित बताया गया है. इस माह को मलमास के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिसकी समाप्ति 15 जनवरी को होगी. इस महीने को मलमास भी कहा जाता है. इस काल में पूजा-अर्चना करने का विशेष फल मिलता है. आइए जानते हैं खरमास में किए जाने वाले उपाय जो विशेष फल प्रदान करते हैं.

1- खरमास के महीने में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान है. इस माह में प्रत्येक दिन विष्णु पूजन करने और उनके सहस्त्रनाम का पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

2- खरमास में भगवान विष्णु को पूजन में खीर और तुलसी का भोग लगान चाहिए. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती और विष्णु जी के आशीर्वाद से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

 

3- इस माह में प्रातः काल उठ कर भगवान सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपके सारे रोग-दोष दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है.

4- खरमास में गौ सेवा का विशेष लाभ मिलता है. इस पूरे माह गाय को हरी घास का चारा खिलाने और उनकी सेवा करने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं.

5- खरमास में दान-पुण्य का अक्षय फल प्राप्त होता है. इस माह में गरीबों, जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में कभी किसी चीज का अभाव नहीं रहता है.

Also Read: Kharmas 2023: खरमास में क्यों नहीं होते मांगलिक कार्य, जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )