भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly By Election) को रिक्त घोषित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। वहीं, निर्वाचन आयोग ने खतौली विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यहां अब 5 दिसंबर को विधानसभा का उप चुनाव होगा।
प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के साथ ही खतौली विधानसभा का उप चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसका कार्यक्रम घोषित किया है। निर्वाचन आयोग ने खतौली विधानसभा उप चुनाव के लिए दस नवंबर से नामांकन प्रक्रिया करने का कार्यक्रम फाइनल किया है।
जानकारी के अनुसार, इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 21 को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है। पांच दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम आठ को घोषित किया जाएगा।
मुजफफरनगर के दंगे में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष कैद की सजा होने पर बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा की सदस्यता को रद्द किया गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालयल ने इसको बीती 11 अक्टूबर से रिक्त घोषित किया था।
बता दें कि आजम खां को तीन वर्ष की सजा के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में खतौली सीट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )