उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव (By Election) में आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया ने जीत (RLD Candidate Madan Bhaiya Won) का परचम फहरा दिया है। उन्होंने इस सीट पर 22,165 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हार का सामना करना पड़ा है।
अब आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया खतौली के विधायक होंगे। मदन भैया ने मतगणना में पहले राउंड से जो बढ़त ली थी, वह उनकी जीत के बाद ही जाकर समाप्त हुई। मदन भैया की जीत से गठबंधन खेमे में खुशी का माहौल है, जबकि भाजपा खेमे में मायूसी छाई हुई है।
बता दें कि गुरूवार को जब मतगणना शुरू हुई तो गठबंधन प्रत्याशी ने पहले राउंड से ही बढ़त हासिल कर ली थी और 27 राउंड तक यह बढ़त लगतार बढ़ती ही गई। बीच-बीच में भाजपा प्रत्याशी ने ज्यादा मत हासिल कर गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त को कम किया, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना अपने अन्तिम दौर में पहुंची तो गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त और अधिक होती गई।
खतौली के निर्वाचित विधायक #श्री_मदन_भैया_जी को हार्दिक बधाई एव #शुभकामनाए ! pic.twitter.com/AtfrehP6OH
— Atul Pradhan (@atulpradhansp) December 8, 2022
आखिरकार अंत में गठबंधन ने यह चुनाव जीतकर खतौली विधायक बनने का गौरव हासिल कर लिया है। बता दें कि खतौली विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि इस विधानसभा सीट पर कभी भी कोई महिला विधायक नहीं बनी है।
इस बार भाजपा से राजकुमारी सैनी का टिकट मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद इस बार इस विधानसभा सीट से महिला विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच पाएं, लेकिन अपने इतिहास को बरकरार रखते हुए यहां के मतदाताओं ने एक बार फिर महिला को नकार दिया और अपने लिए पुरूष विधायक चुना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )