KKK 11: खतरनाक स्टंट के बीच फूट-फूटकर कर रोईं Nikki Tamboli, रोहित बोले- निक्की तंबोली नहीं चीख़ी तंबोली है..

बॉलीवुड: टेलीविज़न का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस शो का इंतज़ार फैंस काफी बेसब्री से करते आए हैं वहीँ इस शो में दिखाए जाने वाले सभी स्टंट्स लोगों को खूब पसंद आते हैं. वहीँ इस रोमांचक स्टंट में सभी पार्टिसिपेंट्स काफी मनोंरजन के साथ करते हैं. वहीँ इन दिनों शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस निक्की तंबोली स्टंट के दौरान काफी चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं. निक्की की ऐसी हालत देखकर बाकी कंटेस्टेंट की हवा टाइट हो गई है.


टीवी पर इस शो होने के साथ-साथ इसके कई क्लिप्स इंस्टाग्राम पर भी काफी तेजी से वायरल होते हैं. वहीँ इस शो का नया प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. प्रोमो की शुरुआत में शो के होस्ट रोहित शेट्टी कहते हैं कि ये निक्की तंबोली नहीं, चीखी तंबोली है. वीडियो में देखा जा सकता है स्टंट करने के दौरान निक्की का डर से बुरा हाल हो जाता है. निक्की अपने डर पर काबू पाने के लिए जोर जोर से चिल्लती हैं. निक्की को ऐसा करते देख अर्जुन बिजलानी सहित सभी कंटेस्टेंट डर जाते हैं.


इस प्रोमो में एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी एक मगरमच्छ को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि एक दूसरे प्रोमो में अर्जुन बिजलानी को करंट के झटके लगते हुए दिखाया गया है. यकीनन, इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. शो के आखिरी तीन कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है.


https://www.instagram.com/p/CQYBOdVBoji/

https://www.instagram.com/p/CQVFkGchuGn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fdf8508e-03ca-4459-89a3-785f855e7a9c

आपको बता दें, इस शो के होस्ट फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं जो अपने दमदार अंदाज के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. शो के ऑन-एयर होने के बाद ही, इस सीजन के विजेता का पता चलेगा. बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जुलाई के दूसरे हफ्ते से कलर्स टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा.


Also Read: Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती की हॉट तस्वीरें उड़ा रहीं फैंस की नींद, लोग बोले- भारत की काइली जेनर


Also Read: कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ को बेचना पड़ गया था घर, हो गए थे दिवालिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )