खीरी : बेहजम चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप, पैसे खाकर बोला- जाओ जी भर के मारना, लेकिन फूटे-फाटे नहीं

अभी तक आपने अपराधियों को पैसे लेकर किसी की पिटाई करने का मामला ही सुना होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के रामराज्य में अब पुलिसवाले ही अपराधियों जैसा व्यवहार करने लगे हैं। ऐसे में जनता सुरक्षित तो नहीं लेकिन डरी हुई जरूर महसूस करने लगी है। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के एक मामले में पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लखीमपुर खीरी की पुलिस ने दबंगों से रूपए लेकर कहा कि जाओ जी भर के मारना, ऐसा मारना की कहीं फूटे-फाटे नहीं। इसके बाद दबंगों ने पीड़ित पक्ष के सभी लोगों को आधी रात में जमकर पीटा।

 

बेहजम चौकी इंचार्ज ने खाया पैसा, कहा- जाओ जी भर के मारो

दरअसल, लखीमपुर खीरी के चांदापुर गांव निवासी रमेश सिंह का कहना है कि उनके घर के सामने ही उनकी आवासीय जमीन है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन बीते 18 अक्टूबर को सुबह के वक्त विपक्षी गोविंद सिंह, प्रमोद उर्फ कल्लू, मोहित, प्रह्लाद और बब्लू उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास से ईंट बिछाने लगे। इसी बात का जब पीड़ित रमेश सिंह ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौच की गई।

 

 

 

इसके बाद पीड़ित ने बेहजम पुलिस चौकी ही इस बात की शिकायत की। पीड़ित का आरोप है कि बेहजम चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह ने विपक्षी पार्टी से पैसे लेकर कहा कि जाओ जी भर के मारना और ऐसा मारना की फूटे-फाटे नहीं।

 

Also Read : Exclusive: इटावा में यूपी डायल 100 के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का फिक्स है रेट

पीड़ित ने बताया कि विपक्षी पार्टी धनबल से काफी संपन्न है। जिसकी वजह से हर जगह पैसा खिलाकर उनके और उनके पूरे परिवार की पिटाई करवाई गई। लेकिन पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित रमेश सिंह का कहना है कि तीन दिन हो गए हैं, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं की गई है।

 

 

पुलिस की शह में पीड़ित की पत्नी से बदसलूकी

इस मामले में पीड़ित रमेश सिंह की पत्नी ने बताया है कि रात करीब 2 बजे छह लोग उनके घर में जबरन घुस गए। इस दौरान उनके पति यानी पीड़ित रमेश सिंह से मारपीट करने लगे। ऐसे में जब पीड़ित की पत्नी ने बीचबचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी की। पीड़ित महिला ने बताया कि उनको पकड़कर खींचा गया, उनके साथ मारपीट की गई, दबंगों ने उनका और उनके पति का सिर तक फोड़ दिया।

 

यही नहीं, पीड़ित रमेश सिंह की बुजुर्ग मां तक के साथ मारपीट की गई। इस मामले के आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पीड़ित की लड़कियों तक को जमकर पीटा। बता दें कि आरोपियों की पिटाई की वजह से पीड़ित की दोनों बेटियां भी बुरी तरह घायल हुई हैं। पीड़ित का यह भी कहना है कि पुलिस ने उनका और उनकी पत्नी का मेडिकल करवाया लेकिन सिर में गंभीर चोटें लगने के बावजूद भी उनके सिर में टांके तक नहीं लगवाए।

 

Also Read : संभल : एनकाउंटर के दौरान ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को इनाम देगी यूपी पुलिस

 

पीड़ित रमेश सिंह का आरोप है कि यह सब बेहजम चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह की शह पर किया गया है। चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह पर आरोप है कि उनके कहने पर ही विपक्षी पार्टी के लोगों ने पीड़ित के समस्त परिजनों की पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी पार्टी ने चौकी इंचार्ज को मोटी रकम खिलाई है। खास बात ये भी है कि इस मामले में पीड़ित और उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आने के बावजूद उनका ट्रीटमेंट नहीं कराया गया।

 

 

पीड़ित रमेश सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, एफआईआर में जिक्र तक नहीं

पीड़ित का आरोप है कि उनपर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन एफआईआर में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया। उनका कहना है  कि सिर में गंभीर चोटें आई, बावजूद इसके टांके नहीं लगवाए गए।

 

Also Read : यूपी पुलिस में 95,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

 

पीड़ित रमेश सिंह के सिर में गंभीर चोटें

 

पीड़ित रमेश सिंह की पत्नी के सिर में गंभीर चोटें

 

पीड़ित पक्ष इस मामले में सीएम योगी से गुहार लगाने की बात कर रहा है। रमेश सिंह का कहना है कि उसकी दोनों बेटियां मारपीट की वजह से बुरी तरह घायल हुईं हैं। उसने एक का मेडिकल कराया है और दूसरी का नहीं। वहीं, पीड़ित की पत्नी ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी उठकर खड़ी तक नहीं हो पा रही है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )