खेसारी लाल ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले- ई कंगना के कुछ न बुझाई!

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से बिलकुल भी नहीं कतराती हैं आए दिन कंगना अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है, कई सेलिब्रिटीज ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी की थी. दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह, प्रिंस नरूला से लेकर हिमांशी खुराना तक, कई स्टार्स ने कंगना के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. कंगना के इस बयान से पंजाब इंडस्ट्री के कई सितारे भी भड़के हुए हैं अब उनके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी उनको आड़े ले लिया है.


इस बात पर खेसारी लाल ने कंगना पर निशाना साधते हुए ट्वीट लिखा कि, ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ ना बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!’ इस ट्वीट में साफ़ जाहिर है कि खेसारी पर



इस ट्वीट के बाद खेसारी लाल यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी.’ किसानों के ही समर्थन में एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है- ‘जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे. कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे… ठीक है?’



आपको बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर की थी. किसान आंदोलन में शामिल इस बुजुर्ग महिला को कंगना ने शाहीन बाग में प्रोटेस्ट करने वाली दादी बिलकिस बानो बताया था. जिसे लेकर कंगना ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि कई सेलिब्रिटीज के निशाने पर आ गई थीं. इसी वजह से कई लोगों के निशाने पर हैं कंगना.


Also Read: PHOTOS: समंदर किनारे वेकेशन एंजॉय करते नजर आईं निया शर्मा, पिंक बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट


Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )