भोजपुरी सिनेस्टार खेसारी लाल यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, हाल ही में एक यूटुबर ने बेहद ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दी थी। इस पर जब खेसारी ने बिहार पुलिस के डीआईजी से शिकायत करनी चाही तो उन्होंने कई बार फोन ही नहीं उठाया। इसके बाद खेसारी ने सभी विडियोज ट्वीट करते हुए बिहार पुलिस और राज्य सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।
ट्वीट करके उठाए सवाल
खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर पर गौतम सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश जी एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर एक्शन लें। ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरी बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे जहरीले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेरी @NitishKumar जी एवं @bihar_police से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।
मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
आपका
खेसारी pic.twitter.com/DptgM6R9GA— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 1, 2022
खेसारी लाल यादव ने सोमवार को इस वीडियो को बिहार पुलिस को भी टैग कर दोबारा शेयर किया है। उन्होंने लिखा- “अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे @bihar_police। ये निर्लज वीडियो बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है। बिहार के कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी?”
अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार आप होंगे @bihar_police वालों।
ये निर्लज विडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है ।
बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?? pic.twitter.com/padU7vs74C
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 2, 2022
बोले – डीआईजी ने नहीं उठाया फोन
एक न्यूज चैनल के बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘बात यहां बेटी और औरत के सम्मान की है। कानून तय करे कि उनके साथ कुछ न हो। आप मुझे खूब गालियां दे दें, इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है, लेकिन मेरे परिवार को इसमें घसीटा न जाए। इसके आगे उन्होंने बताया कि उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। एक्टर ने कहा, ‘मैंने डीआईजी को बहुत कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठाया। मैंने वीडियो, लेटर और अपना वॉइस मेसेज तक भेजा है लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं है’। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक आदमी वीडियो जारी कर के उनकी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। वो अपने आप को पवन सिंह का फैन बता रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )