उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसमें अपहृत को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर अपहरणकर्ताओं ने हमला बोल दिया. इस हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस ने अपह्रत को छुड़ाने में सफलता हासिल की और आरोपी को गिरफ्तार करके सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
यहां पढ़े पूरा मामला
राहुल दुबे पुत्र अनिल दुबे निवासी चपुन्ना की शादी खड़नी स्थित नहर पुल के पास किरन गेस्ट हाउस में हो रही थी. उसके चाचा पंकज दुबे पुत्र राम प्रकाश के मोबाइल पर रात करीब 10:30 बजे फोन आया. पंकज ने बताया फोन पर एक व्यक्ति ने कहा, ‘मैं अवधेश पाल बोल रहा हूं. आपसे जरूरी काम है. इसके बाद उसने मुझे गेस्ट हाउस के बाहर बुलाया. जब मैं बाहर पहुंचा तो दो सफेद गाड़ियां खड़ी थीं. वहां पहुंचने पर उसमें से 3-4 लोगों ने निकल कर उन्हें जबरन गाड़ी के अंदर खींच लिया. लगभग 2 घंटे बाद किसी तरह मौका मिलने पर पत्नी को घटना की जानकारी दी’.
Also Read: बुजुर्ग पीजी मालिक ने छात्रा की चुम्मी लेकर दिया ऑफर, बोला- यहीं रुको न… किराया नहीं चाहिए
आगे उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि अवधेश पाल पुत्र रामकिशन निवासी नगला सड़क थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है. सौरिख पुलिस जब अपहृत को छुड़ाने मैनपुरी के नगला सड़क पहुंची तो अपहरणकर्ताओं ने हमला बोल दिया. इस हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Also Read: जेल अधीक्षक ने गर्म लोहे से मुस्लिम कैदी साबिर की पीठ पर लिखा ‘ओम’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )