गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहा Kindbeings NGO का Edushala, कोरोना काल में भी ऐसे कर रहा मदद

सोशल: दुनिया इस भागदौड़ में जहां लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है. वहीँ आज के दौर में कौन किसकी मदद को आगे आता है. जहाँ लोग पैसे के पीछे भागते हैं. वही समाज मे बहुत से समुदाय है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और उनके हिट में निरन्तर कार्यरत हैं. इन्हीं में से एक है Kindbeings NGO. Kindbeings लोगों की भलाई के लिए अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है उसमें से एक Edushala है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जा रही है. Edushala लखनऊ मे मार्च 2020 मे स्टार्ट की गई. इसके अंतर्गत त्रिवेणी नगर और फ़ैजुल्लाहगंज की मलीन बस्ती के बच्चे फ्री में एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं.





Edushala किस तरह करता है काम-
इस Edushala ब्रांच को सभी स्टूडेंट्स मिल के चला रहे हैं जिसमें कुछ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और कुछ दूसरे कोर्स. सब पढ़े सब बढ़े को साकार करने के लिए प्रति दिन कार्यरत हैं. पार्षद श्रीमती कुमकुम राजपूत जी ने सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उनके स्तर से जो मदद हो सकेगी करेगी उन्होंने अपनी स्पीच मे बोला था. शिक्षा जीवन की सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है। शिक्षा न केवल सिखाती है बल्कि, यह एक व्यक्ति को बहुत समझदार और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है। शिक्षा वह मंच है जो सभी बाधाओं को हराने की क्षमता रखती है। कहा जाता है कि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है।




Edushala ब्रांच को अमन कटियार जो कि प्रोजेक्ट मैनेजर हैं मार्च 2020 में शुभारम्भ किया था. जब लोग corona virus के डर से घरों में बैठे थे तब भी उनकी टीम ने हरसंभव प्रयास किया. स्कूल बंद थे बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रहीं थीं. उस समय पूरी टीम ने मिलकर शिक्षा का दीप जलाया. शिक्षा के साथ साथ corona काल में लोगों को Oxygen cylinder, medicen, bed और अन्य जरूरी सामानों की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा प्रदान की गई. जहां लोग पढ़ाई को बोझ मानकर उसमे उलझे रहते हैं वही दूसरी तरफ अमन, शुभम गुप्ता, फरहान, आशुतोष शर्मा, और पूरी टीम पढ़ाई के साथ-साथ लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.


बच्चों के साथ Birthday, और सभी त्योहार को मनाने का अलग ही आनंद है. छोटे बच्चों की मुस्कान में वो जादू होता है कि रोता हुआ इंसान भी खुश हो जाए. जिसको भी समाज के लिए कुछ करने का जज्बा है वो इस टीम का हिस्सा बन सकता है. सहयोग कर सकता है जिससे और भी बच्चे उचित शिक्षा संसाधन पा सके. टीम Edushala से जुड़ने के लिए 6389481704 pe Contact कर सकते हैं. या katiyara860@gmail.com पर mail kar सकते हैं.   


हमारा संकल्प ”अतीत से सीखो, भविष्य को देखो, लेकिन वर्तमान में जियो”


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )