UP Board Paper Leak: करोड़ो की कोठी से लेकर शॉपिंग मॉल तक, अकूत संपत्ति का मालिक निकला निलंबित DIOS ब्रजेश मिश्रा

यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षी के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए बलिया के DIOS ब्रजेश मिश्रा के बारे में एसटीएफ को बड़ी बड़ी जानकारियां मिल रही हैं. दरअसल, बोर्ड पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ बलिया पहुंची और कार्रवाई करते हुए डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि क्षा विभाग में भ्रष्ट और दागी छवि के अधिकारी के रूप में बृजेश मिश्रा की गिनती होती है. डीआईओएस बृजेश मिश्रा के पास अकूत संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.

कई बार लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

जानकारी के मुताबिक, बलिया से गिरफ्तार ब्रजेश मिश्रा मूलतः बिहार के रहने वाले है. बृजेश मिश्रा के पास प्रयागराज के सिविल लाइन के पाश इलाके में करोड़ों की कोठी है. यह कोठी सिविल लाइन के हनुमान मंदिर के बगल में स्थित है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज में 2007 से 2009 तक बीएसए के पद पर तैनाती के दौरान ही उन्होंने इसे खरीदा था. उस वक्त तत्कालीन डीएम आशीष कुमार गोयल ने भ्रष्टाचार के मामले में उनके आवास पर छापेमारी की थी. हालांकि वहां से कैश बरामद नहीं हुआ था, लेकिन पूरे मामले में किरकिरी बहुत हुई थी.

बृजेश मिश्रा शिक्षा विभाग में अपने साठ गांठ के लिए भी जाने जाते हैं. प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, हरदोई, जौनपुर में भी इनकी तैनाती रही है. हरदोई में बीएसए रहते हुए बृजेश मिश्रा के पास डीआईओएस का भी चार्ज था. यहां पर मनमाने ढंग से बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनाने और शिक्षक भर्ती मामले में भी फंसे थे. जौनपुर में भी ब्रजेश मिश्रा पर शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगा था.

पत्नी को भी सहायक शिक्षक पद पर दिलाई थी नियुक्ति

बात यहीं नहीं थमी, जौनपुर में इसके अलावा ब्रजेश मिश्रा पर नियमों को ताक पर रख कर अपनी पत्नी को भी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति कराने का आरोप लगा था लेकिन अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के चलते बृजेश मिश्रा पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. अब जब बलिया से पेपर लीक का मामला सामने आया तो ब्रजेश मिश्रा की लगातार हो रही पोस्टिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं.

खबरों की माने तो ब्रजेश मिश्रा का बिहार में एक शापिंग मॉल भी है. तो वहीं, अब ब्रजेश मिश्रा की संपत्ति भी यूपीएसटीएफ के निशाने पर आ गई हैं. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार जिस तरह से इस मामले में सख्त कार्यवाही कर रही है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में डीआईओएस बृजेश मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ेंगी.

अब तक 17 गिरफ्तार

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इस सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई. मामले में गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही सीएम योगी ने पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई का आदेश का दिया था. एसटीएफ (STF) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पेपर लीक मामले में अब तक बलिया (Ballia) के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा (DIOS Brajesh Mishra) समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल शामिल है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )