Bashar Al Assad Plane: सीरिया में तख्ता पलट के साथ एक और खबर सुनने में आ रही है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके पूरे परिवार ने रूस में शरण ली है. लेकिन ये कोई नहीं जानता कि ये पूरा सच है कि या आधा सच है. इसमें आधा सच ये है कि बशर अल-असद को कुछ ही पहले ही पता चल गया कि अब सत्ता बहुत दिनों तक उनके हाथ में नहीं रहने वाली इसलिए उन्होने अपने पूरे परिवार को पहले ही रूस भेज दिया था. बाकी का आधा सच ये है कि तख्ता पलट के बाद बशर भी रूस चले गये जहां उन्हे राजनीतिक शरणार्थी का दर्जा मिला है.. लेकिन ये सच कितना सच है ये कोई नहीं जानता, क्योंकि बाकी के आधे सच में एक सच ये भी है कि बशर को विद्रोहियों ने मार दिया है. ये कहने की वजह क्या है इसे जरा समझिये..
दुनिया भर के उड़ानों पर नजर रखने वाली वैश्विक एजेंसी Flightradar24.com के रिकॉर्ड के मुताबिक दमिश्क के उड़ा एक प्लेन llyushin II-76T अचानक से उसके रडार से गायब हो गया और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि संभवत: इसी प्लेन में बशर अल-असद सवार थे.
वैश्विक सूत्रों के मुताबिक बशर के विमान llyushin II-76T ने दमिशक से उड़ान भरने के बाद लेबनान की तरफ रूख लिया. लेकिन लेबनान ने बशर को अपने यहां शरण देने से इनकार कर दिया. इसके बाद विमान ने रूस की तरफ रूख किया. सूत्रों के मुताबिक ये विमान सीरिया के हिम्स शहर तक रडार पर था, लेकिन अचानक ये 3600 मीटर से लगभग 1100 मीटर पर आया और उसके बाद रडार से गायब हो गया. सीरिया स्थित वैश्विक समाचार एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस प्लेन को विद्रोहियों ने मार गिराया.. बताया जा रहा है कि इस प्लेन क्रैश में बशर अल-असद की भी मौत हो गई है.
हांलाकि Flightradar24.com का कहना ये भी है कि हो सकता है कि विमान का ट्रांसपोर्डर बंद कर दिया गया हो, लेकिन इसकी संभावना ज्यादा नहीं है. क्योंकि जिस प्लेन में राष्ट्रपति जैसी शख्सियत बैठी हो उसका ट्रांसपोर्डर बंद कर दिया जाना-सुरक्षा के लिहाज से- लगभग नामुमकिन है. इसलिए वैश्विक स्तर पर इसी संभावना को ज्यादा बल दिया जा है कि विमान को विद्रोहियों ने मार गिराया है. हालांकि अभी तक किसी भी एजेंसी या स्वयं विद्रोहियों की ओर से बशर अल-असद के मारे की पुष्टि नहीं की गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )