क्या शादी के समय प्रेगनेंट थीं आलिया भट्ट?, KRK के ट्वीट पर लोगों ने उठाए सवाल

कल यानि कि रविवार को आलिया भट्ट ने एक बेहद ही खूबसूरत बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पोस्ट करके दी है. पोस्ट सामने आते ही लोगों ने आलिया और रणबीर कपूर को बधाईयां देना शुरू कर दिया. हर कोई सिलेब कपल को बधाई दे रहा है. इसी बीच अब कमाल राशिद खान ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिस वजह से लोगों का ध्या उनकी तरफ चला गया. दरअसल, कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर जाने जाते हैं. वो आए दिन किसी ना किसी सिलेब को लेकर ट्वीट करते हैं. इस बार उन्होंने आलिया और रणबीर कपूर को लेकर ट्वीट किया है.

केआरके ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, 6 नवंबर को आलिया और रणबीर कपूर पैरेंट्स बने हैं, आलिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. माता-पिता बनने के लिए आलिया-रणबीर को लगातार आम आदमी से लेकर सितारों तक की तरफ से बधाई मिली रही हैं. इसी बीच केआरके यानि कि कमाल राशिद खान ने लिखा, “7 महीने के अंदर एक खूबसूरत बेटी के माता-पिता बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई.”

लोग दे रहे प्रतिक्रिया

केआरके के इस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं और लोग ऐसा लिख रहे हैं कि आलिया शादी के समय दो महीने की प्रेग्नेंट थीं. एक यूजर ने केआरके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “शादी के समय वो दो महीने की प्रेग्नेंट थीं.”

 

बता दें, रणबीर-आलिया अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे और फिर जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. वहीं अब शादी के सात महीने बाद दोनों की जिंदगी में एक बेटी ने दस्तक दी है.

Also read : BB16: पहली बार साजिद को सलमान खान ने लताड़ा, पूछा- इस घर के अंदर क्या रहे हो?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )