बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इस फोटो में क्रिस्टल डिसूजा ने ऑफ सोल्डर सॉट ड्रेस पहना है. खुली जूलफे उनके खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा हैं. डार्क लिपस्टिक और ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस क्रिस्टल कमाल लग रही हैं. इस पोज में क्रिस्टल डिसूजा की कातिलाना अदा देखने को मल रह है. ये फोटो देखकर तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. फोटो शेयर करते ही लगातार लाइक्स और कमेंट आने लगते है. क्रिस्टल डिसूजा की फैन फोलोंइग काफी अच्छी हैं. आए दिन क्रिस्टल डिसूजा सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. दर्शक उनके फोटो और वीडियो को पसंद करते हैं.
देखिये क्रिस्टल डिसूजा की खूबसूरत पोस्ट…
![Image result for Krystle Dsouza sexy](https://static.newsx.com/wp-content/uploads/2018/09/Krystle-D-Souza-sexy-much.jpg)
![Image result for Krystle Dsouza sexy](http://www.veethi.com/images/people/fullsize/Krystle_DSouza_20160908100906.jpeg)
![Image result for Krystle Dsouza sexy](https://i.pinimg.com/originals/33/bc/a2/33bca2706d62a429aba04fda016d3daf.jpg)
Also Read: OMG! शर्लिन चोपड़ा के इस सेक्सी मूव्स को देखकर फैंस पर चढ़ा प्यार का बुख़ार
क्रिस्टल डिसूजा टीवी जगत की एक बेदह ही अच्छी कलाकार हैं. टीवी सिरियल एक हजारों में मेरी बहना है, में क्रिस्टल डिसूजा ने काम किया जिसके बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली कई लोग उन्हें अभी भी जीविका के नाम से जानते हैं. इसके बाद क्रिस्टल डिसूजा ने कई सिरियल में काम किया है. हाल ही में उनका सिरियल बेलन वाली बहु में नजर आई थीं, लकिन ये सिरियल ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया.
Also Read: देखिये Amazon के CEO जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज की 20 बेहद सुंदर पोस्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )