हाल ही में हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मुलाकात को लेकर जहां सियासी बाजार में माहौल गरम हैं. वहीं एक और बड़े कलाकार को लेकर भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं चरम पर हैं. हालांकि, अभी तक इस कलाकार की पहचान सार्वजनिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह चेहरा कोई और नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि जल्द ही करोड़ों लोगों के पसंदीदा इस कलाकार के बीजेपी से जुड़ने की औपचारिक घोषणा भी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे बड़ा झटका अरविंद केजरीवाल को लग सकता है.
![सपना चौधरी](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/sapna-choudhary_1553584213-2.jpeg)
मनोज तिवारी के होगी बैठक, जल्द ही सबके सामने आएगा चेहरा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को इस कलाकार के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की बैठक होने वाली थी. हालांकि अभी तक बैठक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के भीतर यह चेहरा सबके सामने आएगा. कयास लगाए जा रहे है कि यह चेहरा AAP के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि भले ही वो अभी पार्टी में किसी तरह की गतिविधि में सम्मिलित नहीं होते लेकिन वह आम आदमी पार्टी का ही हिस्सा माने जाते हैं और उनका एक अपना समर्थक वर्ग है. ऐसे में वो वर्ग कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से पूरी तरह कट सकता है और बीजेपी के साथ जा सकता है.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/kumar-vishwas_1527829837-3.jpeg)
Also Read: गाज़ियाबाद: बीजेपी-कांग्रेस में है कांटे की टक्कर, जनता तय करेगी अपना प्रतिनिधि
चुनाव प्रचार में हो सकता है सपना और कुमार का अहम रोल
यूपी और बिहार सहित करीब 30 सभाएं करने के बाद मनोज तिवारी के वापस दिल्ली लौटने पर इन पर फैसला हो सकता है. 3 से 9 अप्रैल तक मनोज तिवारी इन सभाओं में व्यस्त रहेंगे और उसके बाद ही आगे की रणनीति सामने आएगी. वहीं बीजेपी के कुछ नेता कह रहे है कि चुनाव प्रचार में सपना चौधरी और कुमार विश्वास अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि पार्टी की ओर से दोनों ही नामों को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/sapna-chaudhary-and-manoj-tiwari_1554129251-4.jpeg)
Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- अखिलेश कल का लौंडा, हमारे पैरों पर खड़े थे अब आरोप लगा रहे कि मरवा देंगे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )