कुशीनगर: 20 हिंदू परिवारों ने लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, बोले- प्रधान पति महफूज दे रहा घर गिराने की धमकी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद में प्रधान पति से परेशान होकर गांव के 20 हिंदू परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। हिंदू परिवारों का आरोप है कि 2 महीने से उन लोगों को जमीन से हटने के लिए कहा जा रहा है। आरोप है कि गांव की प्रधान मुस्लिम हैं, उनका पति कहता है कि ये सरकारी जमीन है। इसको तुम लोगों को छोड़ना पड़ेगा। आरोप यह भी है कि कोतवाल और चौकी इंचार्ज प्रधान पति का साथ दे रहे हैं।

रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव का मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव का है। इस गांव की आबादी 6000 से ज्यादा है। गांव के ये हिंदू परिवार करीब 20 साल से यहां रह रहे हैं। ये लोग खेतों में मजदूरी करते हैं। इन हिंदू परिवारों ने घर के बाहर यह मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया है। उनका कहना है कि अगर मह अपना मकान नहीं बेचेंगे तो प्रधान पति महफूज खान उन्हें गिरवा देगा। हमारी मेहनत की कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। हम लोगों का घर जब बिक जाएगा, तब हम लोग यहां से चले जाएंगे।

Also Read: अलीगढ़: साथियों संग पहुंचे मो. नईम ने मंदिर में किया पेशाब, विरोध करने युवकों को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

ए़डीएम ने कही कार्रवाई करने की बात

हिंदू परिवारों का कहना है कि प्रधान पति हर घर नल योजना के तहत हमारे घर गिराकर पानी की टंकी लगवाने की बात कर रहा है। गांव में और भी जगह है, लेकिन वह जान-बूझकर हमारी जमीन हड़पना चाहता है। हम लोग कई साल से यहां रह रहे हैं। हम गरीब इतनी जल्दी कहां चले जाएं। सोमवार की देर शाम इस गांव की तस्वीरें सामने आने के बाद मंगलवार की सुबह एडीएम देवीदयाल वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से मामले की जानकारी ली। साथ ही प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही।

Also Read: प्रयागराज: नागवासुकी मंदिर के पास गंगा में नाव पर की थी हुक्का-मीट पार्टी, पुलिस ने हस्सान व आसिफ को किया गिरफ्तार

वहीं, मामले में प्रधान प्रतिनिधि महफूज ने कहा कि में पानी की टंकी बनाने के लिए मंजूरी मिली है। इसका निर्माण कराने के लिए पहले से जगह चिह्नित है। 20 दिन पहले तहसील प्रशासन ने चिह्नित जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। गांव के किसी भी परिवार से मैंने जगह छोड़ने के लिए नहीं कहा है। मामले को राजनीतिक तूल देने के लिए यह हरकत की जा रही है।

महिलाओं को डंडे से मारता है प्रधान पति

उधर, गांव के अभिषेक पासवान ने बताया कि प्रधान पति हमारे घर के अंदर अपने साथियों के साथ घुस जाता है। घर की महिलाओं को डंडे से मारता है। उनके साथ गाली-गलौज करता है। हमें गांव में देखता है, तो भगाने लगता है। हमारे घर के बच्चे गांव में खेल तक नहीं सकते हैं। खाना-पीना सब मुश्किल हो गया है। डर लगा रहता है पता नहीं कब हमारा घर गिर जाए।

Also Read: लखनऊ में लव जिहाद: फैजल ने अथर्व बनकर युवती से की शादी, पोल खुलने पर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव, जलाकर मारने की दी धमकी, गिरफ्तार

बच्चों को मारने की देता है धमकी

वहीं, हिंदू देवी नाम की महिला का कहना है कि प्रधान पति हमारे सामने अपने साथियों के साथ अश्लील हरकत करता है। पानी भरने जाओ, तो भगा देता है। कहता है, तुम्हारे बच्चों को मार देंगे। प्रधान कहता है कि मैं यहां जो चाहूंगा वो करूंगा। हम लोगों को कोई सामान भी नहीं बेचता है। कई घर में सूखी रोटी खानी पड़ती है। गांव में टंकी लगाने के लिए और भी जगह है, लेकिन वह हमें हटाना चाहता है। तभी हमारी जमीन को दिखा दिया है। इस मामले में एएसपी रितेश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत करके इसका हल निकाला जाएगा। गांव का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )