कुशीनगर: मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, CM से शिकायत के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में स्थित मदनी मस्जिद (Madani Masjid) के अवैध हिस्से पर आखिरकार योगी सरकार का बुलडोजर (Bulldozer Action) गरज उठा। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया।

मस्जिद पर बुलडोजर चलाने की वजह

कुशीनगर के हाटा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। नगर पालिका ने 18 दिसंबर को मस्जिद के अवैध निर्माण की जांच शुरू की थी, जो 23 दिसंबर को पूरी हुई। इसके बाद मस्जिद प्रबंधन समिति को नोटिस जारी कर नक्शे और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन बार समय दिया गया, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बावजूद दस्तावेज जमा नहीं किए गए।

Also Read: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही बोलेरो की ट्रेलर ट्रक से टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

हाईकोर्ट से स्टे के बाद कार्रवाई

मस्जिद कमेटी ने इस मामले में हाईकोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे प्राप्त कर लिया था, जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई रोकी। स्टे खत्म होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नियमों के खिलाफ हुआ था निर्माण

प्रशासन के अनुसार, 1999 में जब मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था, तब केवल दो मंजिलों के लिए ही नक्शा पास हुआ था। लेकिन नियमों को दरकिनार कर मस्जिद को चार मंजिला और भूतल तक विस्तारित कर दिया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

Also Read: Delhi Election: बसपा की सभी 68 सीटों पर जमानत जब्त, आकाश आनंद नहीं दिखा पाए करिश्मा, चंद्रशेखर भी फेल

हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद कार्रवाई

अवैध निर्माण की शिकायत हिंदू संगठनों द्वारा लगातार की जा रही थी। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और मस्जिद के निर्माण की जांच की गई। जांच में अनियमितता पाए जाने के बाद प्रशासन ने अब जाकर अवैध हिस्से को गिरा दिया।

Input- Mukesh Kumar

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.