कुशीनगर: चोरी छिपे कराया जा रहा था निकाह, छापा मारकर पुलिस ने मौलवी समेत 2 को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद के गुरमिया गांव में मंगलवार की रात चुपके से कराए जा रहे निकाह में छापा मारकर पुलिस ने मौलवी समेत 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले में लव जिहाद की आशंका जताई है। हिसात में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।


हालांकि, पुलिस की छापेमारी के दौरान लड़का और लड़की मौके से फरार हो गए, दोनों ही बाहर के बताए जा रहे हैं। कसया के एसओ रामबिलास यादव ने बताया कि देर शाम मुखबिर ने सूचना दी थी कि गुरमिया गांव में बाहर से अलग-अलग संप्रदाय के लड़का-लड़की को बुलाकर गांव के अरमान नामक युवक के घर में चुपके से निकाह कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब कुछ बेहद गोपनीय तरीके से हो रहा था।


Also Read: साले की शादी के लिए सिपाही ने मांगी छुट्टी, अफसरों ने कर दिया लाइन हाजिर


एसओ ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों ने तत्‍काल छापामारी करने का निर्देश दिया। फोर्स के साथ रात करीब आठ बजे छापा मारा गया लेकिन पुलिस के पहुंचते ही लड़का-लड़की मौके से फरार हो गए। एसओ के मुताबिक, जिस घर में शादी थी उसमें एक मौलवी और इमरान नाम का लड़का मिला। दोनों को पकड़ कर पुलिस थाने लाई है। पूछताछ चल रही है, सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।


बता दें कि मुरादाबाद में लव जिहाद का पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। संप्रदाय विशेष के 2 युवकों पर आरोप है कि उन्होंने युवती का जबरऩ धर्मांतरण करवाया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )