उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सपहा अंसारी टोला के एक मदरसे (Madarsa) और 2 घरों में बुधवार की शाम क्राइम ब्रांच, आबकारी और रामकोला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मदरसा और दोनों घरों से देसी शराब में इस्तेमाल होने वाली खाली शीशियां, रैपर, ढक्कन, 120 लीटर स्प्रिट और एक बोलेरो बरामद कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
इनसे थाने में पूछताछ के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मदरसा प्रबंधक सहित 2 को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, एक नामजद आरोपी फरार है। गिरफ्तार होने वालों में मदरसा प्रबंधक इरशाद अहमद और विनोद यादव शामिल हैं। जबकि एक अन्य आरोपी ज्ञानचंद यादव फरार है। इससे पहले आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सपहां गांव के अंसारी टोला में स्थित मदरसा अरबिया इजशादुल उलूम में देशी शराब की पैकिंग की जा रही है।
सूचना के बाद आबकारी अधिकारियों ने रामकोला थाने की पुलिस और स्वॉट टीम को साथ लेकर छामेपारी की। मदरसा के अलावा 2 अन्य घरों से भी भारी मात्रा में पैकिंग के सामान के अलावा स्प्रिट बरामद की गई। पुलिस ने विनोद यादव और ज्ञानचंद नाम के व्यक्तियों के घर भी दबिश देकर देसी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और एक बोलेरो को कब्जे में ले लिया।
मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें उक्त स्थानों पर देसी शराब की पैकिंग किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद डीएम और एसपी के निर्देश पर बुधवार को सपहां के अंसारी टोला में संचालित मदरसा और 2 अन्य घरों में छापा मारा गया। वहां रैक्टिफाइड स्प्रिट व शराब पैकिंग का सामान मिला। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। डीएम और एसपी के निर्देश पर जिले में शराब के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )