लद्दाख (Ladakh) के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे (Accident) में मारे गए सेना के जवानों के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। श्योक नदी में बस गिरने के मामले में ड्राइवर अहमद शाह (Driver Ahmad Shah) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घायल जवानों का हेल्थ अपडेट भी जारी किया गया है।
हादसे में 7 जवानों की मौत
भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने शनिवार को बताया कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को वाहन के सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिरने से घायल हुए 19 सैनिकों की हालत स्थिर है। वहीं, हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है। पश्चिमी कमान ने बताया कि परतापुर के पास एक बस दुर्घटना में घायल पश्चिमी कमान के 19 सैनिकों को एयरलिफ्ट किया गया था और चंडीगढ़ के ग्रीन कॉरिडोर से इलाज के लिए कमांड अस्पताल ले जाया गया था। तत्काल सर्जिकल प्रक्रियाएं की गईं और सभी वर्तमान में स्थिर हैं।
Also Read: उन्नाव पुलिस का कारनामा, 2 साल पहले मर चुके युवक के खिलाफ दर्ज कर दी चार्जशीट, दारोगा समेत पर FIR
ड्राइवर अहमद शाह की लापरवाही उजागर
नुब्रा के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्ट्र स्टेनज़िन दोरजे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ड्राइवर की लापरवाही का मामला प्रतीत होता है। चांगमर के चालक अहमद शाह ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस करीब 80 से 90 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि अहमद शाह बस के खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले ही कूद गया था, उसे भी हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया।
अहमद शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि ड्राइवर अहमद शाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (तेज या लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना), 304-ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस नुब्रा थाने में दर्ज कराया गया है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना इसका सबूत है कि किस तरह सैनिक सुदूर इलाकों में अपनी ड्यूटी करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।