लखनऊ: ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभाती महिला सिपाही, तस्वीर देख भावुक हुए लोग

कहते हैं दुनिया मे सबसे बड़ा रिश्ता एक माँ और उसके बच्चे का होता है, और इसे कभी भी परिभाषित करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इसके उदाहरण पूरी दुनिया में आये दिन देखने को मिल जाते हैं । ऐसा ही एक दृश्य आज लखनऊ के निराला नगर स्थित माधव सभागार में देखने को मिला, जिसे देखकर किसी भी इंसान का दिल भावुक हो जाएगा।


लखनऊ में अकेली रहती हैं महिला सिपाही

गाजीपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात स्वास्ति सिंह चौहान आजकल हर जगह ड्यूटी पर कुछ ऐसे ही नजर आती हैं, परिस्थिति चाहें कैसी भी हो, लेकिन वो अपने बच्चे को छोड़ नहीं सकतीं।


Also Read: अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ED की चार्जशीट से खुलासा, अहमद पटेल समेत 3 दलाल पत्रकारों के भी नाम आये सामने

ऐसा इसलिए क्योंकि वो लखनऊ में अकेली रहती हैं और बच्चे की देखरेख करने वाला कोई नहीं हैं। जिसके चलते बच्चे की देखभाल करने के लिए स्वास्ति को बच्चे को हमेशा अपने साथ रखना पड़ता है।


Also Read: इस युवा नेता ने कसा अखिलेश पर तंज, बोलीं- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो देश का क्या होगा

स्वास्ति से जब होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि मैं एकसाथ दो फर्ज निभा रही हूं, सिपाही होकर देश के लिए और माँ होकर अपने बच्चे के लिए।


साभारः आशुतोष त्रिपाठी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )