लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट चुनाव के नामांकन के दौरान सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा (BJP MLA Yogesh Verma) और व्यापारी नेता राजू अग्रवाल के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद भाजपा विधायक और व्यापारी नेता दोनों ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया है।
विधायक को थप्पड़ मारने की घटना
बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा में डेलीगेट चुनाव के नामांकन के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस की मौजूदगी में अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे विधायक समर्थक भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई तहरीर
गुरुवार को भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने सदर कोतवाली में अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया और उनके साथ अभद्रता की गई।
उधर, व्यापारी नेता राजू अग्रवाल ने भी तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक से पर्चा खरीदते समय पुष्पा सिंह और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। राजू ने बताया कि अवधेश सिंह और उनके साथियों ने उनकी पिटाई की और इस दौरान उनकी 70 ग्राम की सोने की चेन भी छीन ली गई।
वीर विक्रम सिंह की ओर से तीसरी तहरीर
घटना में तीसरी तहरीर वीर विक्रम सिंह उर्फ नीरज सिंह की ओर से दी गई, जो पुष्पा सिंह के समर्थक बताए जाते हैं। वीर विक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि राजू अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की, जिसका विरोध करने पर उन पर हमला किया गया। वीर विक्रम सिंह का दावा है कि इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनके पैसे व घड़ी गायब हो गए।
Also Read: OPINION: हरियाणा में बीजेपी की जीत की गूंज दूर तक सुनाई देने लगी
वीर विक्रम सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए, तो कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और जिला अस्पताल में पुलिस की उपस्थिति के बिना उनका इलाज करने से इनकार कर दिया गया।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह का पक्ष
जब भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा नोटिस जारी करने की बात पूछी गई, तो अवधेश सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक ने कोई तहरीर दी है, तो वह भी अपनी तरफ से तहरीर देंगे।
पुलिस की प्रतिक्रिया
कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीरों के आधार पर नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस विवाद ने जिले में राजनीतिक और कानूनी हलचल बढ़ा दी है, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )