उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur) में भाजपा विधायक योगेश वर्मा (BJP MLA Yogesh Verma) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा विधायक वर्मा को थप्पड़ मारने से शुरू हुई, जिसके बाद वर्मा को उनके समर्थकों ने घसीटकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे हस्तक्षेप करने में विफल रहे।
अवधेश वर्मा ने थप्पड़ मारते हुए कॉलर पकड़कर खींचा
यह विवाद शहरी सहकारी बैंक प्रबंधन समिति के आगामी चुनावों को लेकर हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और विधायक योगेश वर्मा द्वारा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया गया था, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया। विधायक वर्मा जब इस विवाद के सिलसिले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे, तो बहस के बाद अवधेश सिंह ने उन पर हमला कर दिया। वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस और फिर मारपीट होती दिख रही है, जहां अवधेश सिंह ने वर्मा को थप्पड़ मारते हुए कॉलर पकड़कर खींचा।
लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट। #UttarPradesh pic.twitter.com/Ib8JdG4eRE
— Bhupesh Aacharya (@BhupeshAacharya) October 9, 2024
वकीलों और विधायक समर्थकों में झड़प
इस घटना के दौरान भाजपा विधायक के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वकीलों का गुट उन पर भारी पड़ा। हालांकि, बाद में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विधायक समर्थकों ने भी बार अध्यक्ष अवधेश सिंह की पिटाई की। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया।
चुनाव विवाद की जड़
यह विवाद सहकारी बैंक के चुनावों के नामांकन प्रक्रिया को लेकर हुआ था। विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि मनोज अग्रवाल के समर्थक राजू अग्रवाल का नामांकन पत्र वकीलों द्वारा फाड़ दिया गया, जिससे विधायक मौके पर पहुंचे और विवाद शुरू हो गया।
चुनाव प्रक्रिया
शहरी सहकारी बैंक के चुनाव 14 अक्टूबर को होने हैं, जिसमें 12,000 शेयरधारक मतदान करने के पात्र हैं। नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शुरू होनी थी और 10 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी और चुनाव चिह्नों का आवंटन भी होगा।
प्रशासन का बयान
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव निर्धारित समय पर और निष्पक्ष तरीके से होंगे, भले ही मौजूदा विवाद और आरोप-प्रत्यारोप जारी रहें। विधायक वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है, जिससे तनाव और बढ़ गया है। यह घटना शहरी सहकारी बैंक चुनावों के बीच बढ़ते विवाद का हिस्सा बन गई है, और प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )