लखीमपुर खीरी: गश्त पर निकले सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जनपद की मैगलगंज कोतवाली में तैनात सिपाही अनिल सिंह चौहान (Constable Anil Singh Chauhan) को बदमाशों ने गश्त के दौरान गोली मार दी और मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि 2 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घायल सिपाही को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दी जानकारी

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मैगलगंज कोतवाली इलाके में तैनात 45 वर्षीय सिपाही अनिल सिंह चौहान अपने साथी सिपाही राहुल के साथ रात में गश्त पर निकले थे। लिधियाई मोड़ के पास बने एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग मकान पर टीन पर चढ़ते दिखे।

Also Read: हापुड़: सड़क पर नमाज पढ़ने पर 250 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, इंतजामिया कमेटी पर भी हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि इस पर सिपाही राहुल ने अनिल सिंह चौहान को बताया कि कोई मकान पर चढ़ रहा है। दोनों सिपाहियों ने लौटकर बदमाशों को ललकारा और पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सिपाही अनिल सिंह ने एक बदमाश को दबोच लिया, इसी दौरान एक बदमाश ने सिपाहियों द्वारा पकड़े गए साथी को छुड़ाने के लिए फायर कर दिया।

एसपी ने बताया कि गोली सीधे सिपाही अनिल सिंह चौहान के सीने में लग गई। इससे अनिल सिंह चौहान जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। आनन फानन में सिपाही को गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई है। उन्हें किसी भी हाल में पकड़ा जाएगा।

Also Read: बुलंदशहर: पड़ोसी फहीम ने 5 साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या, घर में पड़ा मिला शव, बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी

लखीमपुर में गश्त के दौरान गोली का शिकार हुआ कांस्टेबल अनिल सिंह चौहान लखनऊ के बख्‍शी का तालाब तहसील क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की सूचना पर सिपाही के परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं। फिलहाल सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड में है और वाहनों की चेकिंग कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )