लखीमपुर खीरी में सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा (BJP MLA Yogesh Verma) की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 9 अक्तूबर को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में डेलीगेट पद के नामांकन के दौरान हुए इस विवाद के बाद से अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विधायक और उनके समर्थक बेहद नाराज हैं। तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर विधायक ने अपनी पुलिस सुरक्षा वापस कर दी है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, हालांकि एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।
विधायक पर हमले के बाद बढ़ता तनाव
बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद विधायक के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने खीरी रोड पर करीब छह घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में समर्थक एकत्र होकर डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
सुरक्षा लौटाने से बढ़ा प्रशासन पर दबाव
रविवार को घटना के 100 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो विधायक ने विरोध स्वरूप अपनी बढ़ाई गई सुरक्षा वापस कर दी। उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात दो गनर को लौटा दिया है। इस घटना के बाद एएसपी पूर्वी पवन गौतम और सीओ सिटी रमेश चंद्र तिवारी विधायक के आवास पर पहुंचे, लेकिन विधायक ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अडिग रहे।
लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा थप्पड़कांड मामले में विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में तैनात दो गनर वापस किए, विधायक को मनाने बातचीत करने पहुचे ASP पवन गौतम सीओ सदर को वापस किया,विधायक ने दोनों पुलिस अफसरों से मिलने से इनकार किया,विधायक के घर से बेरंग लौटे पुलिस के आला अफ़सर। pic.twitter.com/UKjnubXaSH
— Pankaj Chaturvedi (@pankajjilive) October 13, 2024
समर्थकों में उबाल, आगे की रणनीति पर नजर
विधायक के इस कदम के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर कई समर्थकों ने कहा है कि विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, विधायक लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। समर्थकों का कहना है कि अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।