बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) ,तालबेहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत द्वारा दर्ज कराई गई। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो उन्हें आपत्तिजनक लगी।
सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण
भाजपा जिलाध्यक्ष का आरोप है कि राजद के ‘एक्स’ हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई थी। इस पोस्ट में की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं में नाराजगी देखी गई। शिकायतकर्ता हरिश्चंद्र रावत ने पोस्ट की प्रति को साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा समर्थक इस मामले को प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास बता रहे हैं, वहीं राजद की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और स्रोत की जांच की जा रही है।