Lalitpur: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. इसी दौरान ललितपुर के एक गांव ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे खास बात तो ये है कि 100 प्रतिशत वोटिंग में एक वोट कम पड़ रहा था, उस वोट को बेंगलुरू से फ्लाइट के जरिए बुलाया गया और 100 फीसदी मतदान का कीर्तिमान स्थापित किया गया. जिले के तीन बूथों पर शतप्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बना है. इस रिकॉर्ड के लिए जिले के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी (IAS Akshay Tripathi) के प्रयासों की सराहना की जा रही है.
ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ललितपुर की महरौनी विधानसभा स्थित बूथ नंबर 277, 355 और 195 पर 100 फीसदी वोटिंग हुई है. बूथ नंबर 277 सौल्दा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया था. यहां 198 पुरुष और 177 महिला वोटर समेत कुल 375 वोटर हैं. बूथ नंबर 355 बम्हौरीनांगल में कुल 441 मतदाता (235 पुरुष, 206 महिला) हैं, जिन्होंने 100 फीसदी वोटिंग की है. गांव बुदनी नाराहट स्थित बूथ संख्या 195 में 215 मतदाता (116 पुरुष व 99 महिला) हैं, जिन्होंने 100 फीसदी वोटिंग की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौल्दा गांव के पोलिंग बूथ 277 पर दोपहर 1 बजे तक 100 फीसदी वोटिंग हो गई थी. बताया जाता है कि एक वोटर बैंगलोर में रह रहे थे. उसे बैंगलोर से भोपाल तक हवाई जहाज से बुलाया गया. भोपाल से वह एक गाड़ी बुक करके अपने गांव पहुंचे और वोट डाला. प्रशासन ने वोटर का पूरा खर्च उठाया. इसके अलावा कुछ मजदूरों को भी प्रशासन ने अपने खर्ज से वोटिंग के लिए बुलाया, ताबिक 100 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट पूरा हो सके.
ललितपुर के सीडीओ कमलकांत पांडेय ने ने बताया कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का यह उद्देश्य था की यहां शत प्रतिशत मतदान करवाया जाए. इसमें सौल्दा के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, यहां के बीएलओ समेत सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
झांसी-ललितपुर सीट पर 63.57 % वोटिंग
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. बबीना विधानसभा में 63.8, झांसी नगर में 55.86, मऊरानीपुर विधानसभा में 61.43, ललितपुर विधानसभा में 65.74, महरौनी विधानसभा में 70.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Also Read: प्रतापगढ़: चुनाव ड्यूटी करने आए सिपाही की गर्मी से बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)