ललितपुर: ठेके में जमीन पर बैठकर शराब पी रहा था पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर SP ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जनपद में एक पुलिसकर्मी खुलेआम शराब के ठेके के पास जमीन पर बैठकर शराब पीता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, गुरुवार की शाम पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बनाने वाले युवक ने पुलिसकर्मी से कहा कि वर्दी पहनकर शराब पी रहे हो। इस पर पुलिसकर्मी ने उठकर उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस कर्मी के साथ दो और अन्य युवक भी शराब पीते नजर आए।

Also Read: आगरा: छामेपारी के दौरान बड़ी गलती कर बैठे पुलिसकर्मी, SSP ने अनुशासनहीनता में 3 को किया निलंबित

वायरल वीडियो जिले के पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंचा। इसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मी को चिन्हित करने का आदेश दिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात है। उसकी पहचान होते ही एसपी ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ने पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी वीरेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। उसने विभाग की छवि को भी धूमिल किया है। इसके लिए उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )