बिहार में आज विधानसभा स्पीकर का चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर आरोप है कि वे जेल में रहते हुए एनडीए के विधायकों को फोन लगा रहे हैं और उन्हें सरकार गिराने के लिए लालच दे रहे हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने यह आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर लालू का एक ऑडियो (Audio) वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) को वोटिंग में एब्सेंट रहने को बोल रहे हैं, उसके बदले में उन्हें मंत्री बनाने का लालच दे रहे हैं. हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
क्या है वायरल ऑडियो में ?
सबसे पहले लालू का सहायक: हैलो, प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं… विधायक का पीए: नहीं, उनका पीए बोल रहा हूं लालू का सहायक: दीजिए तो, साहब बात करेंगे माननीय लालू प्रसाद यादव… विधायक का पीए: हैलो, कहां से सर… लालू का सहायक: रांची से..साहब बात करेंगे.. लालू: हां, पासवान जी, बधाई… पासवान: प्रणाम, चरण स्पर्श.. लालू: हां, सुनो, हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां…कल (25 नवंबर) जो स्पीकर का चुनाव है…हम तुमको मंत्री बनाएंगे…कल इनको (जदयू-भाजपा सरकार) गिरा देंगे… पासवान: हम तो पार्टी में हैं न सर… लालू: पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ…कोरोना हो गया था, स्पीकर (यहां बात साफ सुनाई नहीं दी)…फिर हम लोग देख लेंगे न… पासवान: पार्टी में हैं सर, थोड़ा सा…(हिचकिचाते हुए) ठीक है सर… लालू: एब्सेंट हो जाओ तुम पासवान जी… पासवान: आपके संज्ञान में हो गए हैं हम सर…बात करेंगे..ठीक है… लालू: ठीक है..एब्सेंट हो जाओ.
वायरल वीडियो पर क्या बोले बीजेपी विधायक
वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक ललन पासवान के मुताबिक उन्हें जेल में बंद लालू प्रसाद यादव का फोन आया था जिसमें कहा गया था कि कल के स्पीकर में के चुनाव में वह महागठबंधन का साथ दें और इसके बदले में उन्हें राजद की तरफ से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. बीजेपी के विधायक का दावा है कि लालू प्रसाद ने उनको फोन करके यह सारी बातें कहीं हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. ललन पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद का फोन उस वक्त आया था जब मैं खुद करूं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर बैठा था इसी दौरान लालू प्रसाद ने फोन करके मुझे एक ऑफर दिया था.
सुनिए वायरल वीडियो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )