हरदोई: बहादुर सिपाहियों को सलामी देते वक्त नम हुईं पुलिसकर्मियों की आंखे, अंतिम संस्कार के लिए SP ने की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शाहाबाद मार्ग पर गर्रा पुल पर गुरुवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस ट्रक में दो सिपाही भी सवार थे जिनकी हादसे में मौत हो गई। काफी खोजने के बाद दोनों सिपाहियों के शव बरामद हुए। जिसके बाद उन्हें पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस कर्मियों ने सिपाहियों को अंतिम सलामी दी। एसपी समेत कई अफसरों ने उन्हें कंधा दिया। पुलिस लाइन में परिवारजन श्रवण की एक झलक देखने को आतुर थे। आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।


एसपी ने की आर्थिक मदद

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के शाहाबाद मार्ग पर गर्रा पुल पर गुरुवार की एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। ट्रक में सवार सिपाही भूपेंद्र शर्मा निवासी प्याना खुर्द थाना नरसैना बुलंदशहर और श्रवण जायसवाल निवासी सुखीपुर थाना टिकैतनगर बाराबंकी सवार की मौत हो गई थी। भूपेंद्र का शव गुरुवार को ही बरामद हो गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर को श्रवण जायसवाल का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया।


जिसके बाद पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्तंभ के पास पार्थिव शरीर पर पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मियों ने पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित किए और शस्त्र झुकाकर साथी को अंतिम विदाई दी गई। एसपी अनुराग वत्स, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार, सीओ सिटी विकास जायसवाल, सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय ने अर्थी को कंधा दिया। लाइन में पुलिसकर्मियों, उनके परिवारी जनों समेत बड़ी तादाद में लोग अश्रुपूरित विदाई देने को पहुंचे।


सिपाहियों के परिजनों को यूं बिलखता देख वहां मौजूद अभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान एसपी ने सिपाही के स्वजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही शव के अंतिम संस्कार के लिए चार हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई। इसके साथ ही एसपी ने सिपाहियों के परिजनों का ढांढस भी बंधाया।


ये था मामला

गौरतलब है कि मामला पाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां गुरूवार को SOG के सिपाही श्रवण जायसवाल और भूपेंद्र शर्मा चोरी के ट्रक को बरामद कर ले जा रहे थे। इस दौरान एसओजी की बाकी बरामद ट्रक के आगे-पीछे चल रहीं थीं, वहीं सुबह करीब 3:30 बजे पाली शाहाबाद मार्ग पर गर्रा नदी के पुल पर ट्रक पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। टीम के बाकी सदस्यों ने पाली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एसपी अनुराग वत्स समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गई थी।


Also read: हरदोई: अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा चोरी का ट्रक, डूबकर 2 सिपाहियों की मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )