बॉलीवुड में आजकल रीमेक का चलन जोरों से चल रहा है, ऐसे में लगभग हर फिल्म में कोई न कोई पुराना गाने की लिरिक्स में हल्की-फुल्की फेर बदल करके पेश कर दिया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि, पिछले एक दो सालों में बॉलीवुड ओरिजनल कम्पोजिशन के नाम पर बस दर्शकों को ठग रहा है. और कई दिग्गज म्यूजिक कंपोजर ने इस पर अप्पति भी जताई है. अभी हालही में अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ की फिल्म का गाना ‘मुंगड़ा’ रिलीज हुआ है. जिसपर लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिला है. और अब इस गाने को लेकर मशहूर दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने नाराजगी जाहिर की है.
म्यूजिक इंडस्ट्री ने खो दिया है कॉन्फिडेंस
मीडिया से बात करते हुए एक इंटरव्यू में लीजेंड गायिका लता मंगेशकर ने फिल्म ‘टोटल धमाल’ के गाने ‘मुंगड़ा’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, अब तो कोई भी उनके गानों को रीमेक करने से पहले परमिशन भी नहीं लेता है. हमारे गानों को काफी अच्छे से डील किया जाता था और उन्हें काफी सेंस के साथ बनाया जाता था. उन गानों की आहूति चढ़ाना अच्छी बात नहीं. वहीं इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन का कहना है कि लगता है म्यूजिक इंडस्ट्री ने नए गानों को बनाने का कॉन्फिडेंस खो दिया है. फिल्म ‘टोटल धमाल’ के गाने ‘मुंगड़ा’ पर सोनाक्षी सिन्हा ने डांस किया है, और इसपर भी दर्शकों ने मिला-जुला कमेंट किया है.
Also Read: VIDEO: PM मोदी से पहले RA GA का सियासी संग्राम, राहुल गांधी की बयोपिक का फर्स्ट लुक जारी
इंदर कुमार ने किया लता मंगेशकर पर पलटवार
वहीं इस मुद्दे पर निर्देशक इंदर कुमार ने राजेश रोशन और लता मंगेशकर की बातों पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘जब रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में हमारे गाने ‘नींद चुराई मेरी’ का रीमेक किया था तो मेरे पास भी कोई अप्रूवल के लिए नहीं आया था. म्यूजिक लेबल के पास सारे राइट्स होते हैं और उस लेबल के ऑनर को अधिकार है कि वो क्या करना चाहता है.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )