2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही योगी सरकार के मंत्री केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में जुट गए हैं. इसी के चलते शनिवार को शाहजहांपुर में सर्व समाज को 10 फीसदी आरक्षण देने के उपलक्ष में आयोजित धन्यवाद एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने जहां केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला.
प्रदेश सरकार में विधि एवं न्याय व सौर ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को सर्व समाज को 10 फीसदी आरक्षण देने के उपलक्ष में गांधी भवन में आयोजित धन्यवाद एवं सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जहां 10 फीसदी आरक्षण समेत सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जनता द्वारा नकारे गए दलों का गठबंधन है. उनको लगता है कि गठबंधन के अलावा अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है. जबकि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद की बदौलत एकदम तैयार हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दावा किया प्रदेश की जनता के समर्थन की बदौलत भाजपा इस बार 73 से अधिक सीटे जीतेंगी. वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां लोगों की भावनाओं पर निर्णय होते हैं. देश का हर नागरिक भी यह चाहता है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने. इसलिए न्यायालय से अपील करूंगा कि वह शीघ्र निर्णय दे, ताकि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो सके.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )